2024 के अभी दो महीने भी नहीं बीते और इन 6 स्टार कपल की टूटी जोड़ी, दर्दभरा रहा तलाक
टेनिस प्लेयर ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से साल 2010 में शादी की थी. इनको एक बेटा भी है और सभी इनकी जोड़ी को आदर्श जोड़ी समझते थे लेकिन साल 2024 में इन्होंने चौंका दिया.
शोएब मलिक ने 20 जनवरी को सना जावेद के साथ तस्वीर शेयर करते हुए इस बात पर मुहर लगा दी कि अब वो सानिया से अलग हो चुके हैं. बाद में इनके तलाक की खबर कंफर्म हो गई.
'भाबीजी घर पर हैं' की पॉपुलर एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने कुछ समय पहले ही अपने पति पियूष पूरे के साथ अलगाव का ऐलान किया. इस साल इन्होंने तलाक ले लिया और हिंदुस्तान टाइम्स को एक्ट्रेस ने कंफर्म करते हुए अपने अलग होने की खबर दी.
एक्ट्रेस दलजीत कौर ने साल 2022 में बिजनेसमैन निखिल पटेल के साथ शादी की थी. इनकी शादी काफी धूमधाम से हुई लेकिन 2024 की शुरुआत में उनके अलग होने की खबर आई. इससे पहले दलजीत का तलाक एक्टर शालीन भनौट के साथ हुआ था.
नायरा बनर्जी और निशांत मलकानी: ये दोनों 'रक्षाबंधन' के सेट पर मिले थे. इसके बाद निशांत बिग बॉस में आए और नाइरा 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे रिएलिटी शोज में नजर आए. टाइम्स ऑफ इंडिया के एक इंटरव्यू में निशांत ने बताया कि हम अब पार्टनर नहीं है, अच्छे दोस्त हैं.
एक्ट्रेस ईशा देओल और भरत तख्तानी की शादी साल 2011 में हुई थी. इनकी दो बेटियां हैं लेकिन 2024 में ईशा और भरत ने तलाक ले लिया और इनके अलगाव की वजह मीडिया के सामने अलग-अलग आई.
बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट्स एजाज खान और पवित्रा पुनिया लंबे समय से एक-दूसरे के साथ थे. लेकिन 2024 में इन्होंने भी अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए हैं.