Anil Kochar On Shah Rukh Khan: हाल ही में रिलीज़ हुई राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म ‘डंकी’ को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. ये फिल्म न केवल लोगों का दिल जीत रही है बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही है. ‘ जवान’ और ‘पठान’ के बाद यह शाहरुख खान की साल 2023 की ये तीसरी सफल फिल्म है. ‘डंकी’ में तापसी पन्नू, विक्रम कोचर, बोमन ईरानी, ​​​​अनिल ग्रोवर और विक्की कौशल सहित तमाम कलाकारों ने काम किया है.

Continues below advertisement

वहीं सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले विक्रम कोचर ने शाहरुख खान को लेकर बात की और खुलासा किया कि किंग खान ने फिल्म यूनिट के साथ उनके बर्थडे को कैसे स्पेशल बना दिया था.

SRK ने डंकी के सेट विक्रम कोचर के बर्थडे को बनाया था स्पेशलसिद्धार्थ कन्नन के साथ एक बातचीत में, विक्रम कोचर ने डंकी के सेट से एक दिल छू लेने वाला पल शेयर किया.एक घटना को याद करते हुए विक्रम ने बताया कि वे पूरी रात पानी के अंदर एक सीन की शूटिंग कर रहे थे, और अगले दिन उनका बर्थडे था. शूटिंग सुबह 3 या 4 बजे तक चलती रही और सीन खत्म होने के बाद किसी ने उन्हें फोन किया और बताया कि 'सर' (शाहरुख खान) बुला रहे हैं. जब वे वहां पहुंचे तो ये देखकर हैरान रह गए थे एक मेज पर तीन केक रखे थे और बीच में शाहरुख खड़े थे.

Continues below advertisement

विक्रम इस फैक्ट के लिए ग्रेटिट्यूड एक्सप्रेस करते हैं कि चेन्नई एक्सप्रेस अभिनेता एक्टर उनके बर्थडे सेलिब्रेशन के समय वहां मौजूद थे. यहां तक कि शाहरुख खान ने विक्रम कोचर को गर्मजोशी से गले भी लगाया और बर्थडे विश किया. बता दें कि विक्रम कोचर ने कॉमेडी-ड्रामा में बलिंदर "बुग्गू" लखनपाल की भूमिका निभाई।

विक्रम कोचर के पास नहीं है शाहरुख का डायरेक्ट कॉन्टेक्ट नंबरविक्रम कोचर ने ये भी खुलासा किया कि उनके पास शाहरुख का डायरेक्ट कॉन्टेक्ट नंबर नहीं है और इसके लिए पूछने में उन्हें डर लगता है. इसके बदले उनके पास शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी का नंबर है. जब भी कोई मैसेज देने की जरूरत होती है तो वह उनके जरिये ही कॉम्यूनिकेशन करते हैं. दिलचस्प बात यह है कि उन्हें शाहरुख खान से कई बार मैसेज मिले हैं, सब ठीक है

‘डंकी’ बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धमाल‘डंकी’ की बात करें को फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. घरेलू बाजार में ये फिल्म रिलीज के 16 दिनों में 208 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. 

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17: ‘तुझे सुबह तक मैं करूं प्यार....’आयशा पर विक्की जैन ने डाले डोरे तो भड़कीं Ankita Lokhande, पति पर सवाल उठाते हुए कह दी ये बात