Anupam Kher Tweet On Vikram Gokhale: अपनी दमदार एक्टिंग से एक अलग पहचान बनाने वाले दिग्गज अभिनेत विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) इन दिनों अपनी नाजुक सेहत को लेकर चर्चाओं में हैं. पुणे के पंडित दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत बेहद ही गंभीर बताई जा रही है. जब से उनके बीमार और अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आई है, तब से उनके तमाम चाहने वाले उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. इसी बीच अनुपम खेर ने उनका एक वीडियो शेयर किया है.


जिंदगी अधूरी है मेरे दोस्त- विक्रम गोखले


अनुपम खेर ने ट्विटर पर विक्रम गोखले का एक कुछ दिन पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें गोखले एक कविता पढ़ते नजर आ रहे हैं. हालांकि ये कविता पूरी नहीं है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में अनुपम खेर ने लिखा, “12 दिन पहले ये अधूरी वीडियो मुझे विक्रम गोखले की तरफ से मिली. मैंने उन्हें कॉल किया और बताया कि ये कविता अधूरी है. उन्होंने हंसते हुआ कहा, ‘जिंदगी अधूरी है मेरे दोस्त.’”






उड़ी निधन थी की अफवाह


बहरहाल, फिलहाल विक्रम गोखले का इलाज चल रहा है और हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया है. लोग उनके जल्दी ठीक होने की उम्मीद और कामना कर रहे हैं. हालांकि इसी बीच उनके निधन की अफवाह भी उड़ गई थी. बीती रात ऐसी दावा किया जाने लगा था कि उनकी मौत हो गई है, जिसके बाद उनकी बेटी नेहा ने इस खबर को गलत करार दिया और बताया कि उनके पिता की हालत गंभीर बनी हुई और वो कोमा में हैं और उनके निधन की खबर अफवाह है.


वहीं फिर विक्रम गोखले की पत्नी वृषाली ने भी उनके हेल्थ को लेकर लेटेस्ट अपडेट दिया है, जिनके मुताबिक गोखले की हालत पिछले 24 घंटे से काफी गंभीर है और डॉक्टर अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें-


Annu Kapoor से लाखों की ठगी करने वाला शख्स गिरफ्तार, बैंक खाते से उड़ाए थे इतने रुपये