Bollywood Celebs Did not Chage Fees For Script : बॉलीवुड स्टार्स नई फिल्म साइन करने के लिए काफी बड़ा अमाउंट लेते हैं. खासतौर पर बड़े-बड़े सितारों के साथ फिल्म करना आसान नही हैं क्योंकि इनकी फीस करोड़ो में होती है. हालांकति करोड़ो में चार्ज करने वाले इन एक्टर्स में से कुछ ने शानदार स्क्रिप्ट को देखते हुए या तो फीस ली ही नहीं या फिर बेहद कम फीस लेकर फिल्म की. चलिए ऐसे ही सितारों पर नजर डालते हैं जो स्क्रिप्ट देखकर फीस भूल बैठे.
सलमान खानसलमान खान को बॉलीवुड का सबसे दिलदार एक्टर कहा जाता है. बी टाउन के सुल्तान ने फिल्म ‘सन ऑफ़ सरदार’ में अपने कैमियो के लिए एक पैसा नहीं लिया था. इतना ही नहीं एक्टर ने ‘प्रेम रतन धन पायो’ के लिए भी अपनी फीस माफ कर दी थी. केवल इसलिए कि वह चाहते थे कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करे.
शाहरुख खानशाहरुख खान को अगर बॉलीवुड का किंग कहा जाता है तो वह सच में बड़ा दिल रखने वाले बादशाह हैं. हालांकि इसमें कोई दो राय नहीं है कि शाहरुख अपनी फिल्मों के लिए काफी हैवी फीस चार्ज करते हैं लेकिन इसी एक्टर ने कई फिल्मों में बिना एक पैसा लिए भी काम किया है. बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर ने Krazzy 4 में फ्री में अपना रोल किया था क्योंकि फिल्म के पास बजट नहीं था. इसके अलावा, उन्होंने ‘भूतनाथ रिटर्न्स’ और दूल्हा मिल गया में बिना कोई फीस लिए कैमियो किया था.
सोनम कपूरसोनम कपूर ने ‘आयशा’ और नीरजा जैसी कुछ बेहतरीन फिल्में दी हैं. एक्ट्रेस ने भी मुफ्त में काम किया है. उन्होंने राकेश ओमप्रकाश मेहरा की ‘भाग मिल्खा भाग’ की थी. सोनम ने इस फिल्म में अपने रोल के लिए शगुन के रूप में केवल 11 रुपये लिए थे.
फरहान अख्तरसोनम कपूर की तरह, फरहान अख्तर ने भी ‘भाग मिल्खा भाग’ की मेकिंग में अपना दिल और आत्मा लगा दी थी. ये फिल्म मिल्खा सिंह की बायोपिक पर बेस्ड है जहां इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब वाहवाही बटोरी वहीं दूसरी तरफ फरहान अख्तर ने फिल्म के लिए अपनी फीस छोड़ दी थी. उन्होंने इस फिल्म के लिए सिर्फ 11 रुपये लिए थे.
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकीनवाज़ुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर में शामिल हैं. कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से तारीफ बटोरने वाले नवाजुद्दीन ने भी ‘मंटो’ फिल्म के लिए महज एक रुपये फीस ली थी
शाहिद कपूर‘हैदर’ बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक है और इसके लिए शाहिद कपूर और निर्देशक विशाल भारद्वाज दोनों ने अपनी फीस कम करने का फैसला किया था ताकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर सके. शाहिद ने तो ये कहा था कि अगर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म हिट हुई तो वो कोई फीस नहीं लेंगे. बाद में जब फिल्म हिट हुई तो शाहिद ने भी अपना वादा पूरा किया और फिल्म के लिए कोई फीस नहीं ली.
ये भी पढ़ें:Shraddha Walker Murder Case को लेकर भड़कीं Kangana Ranaut, कहा- लड़की होना ही थी श्रद्धा की गलती...