मुंबई: फिल्मकार विक्रम भट्ट ने दो नई वेब सीरीज की घोषणा की है, जो वीयूक्लिप वीडियो की स्ट्रीमिंग सेवा वीयू पर लॉन्च होंगी. एक बयान के मुताबिक, इस साल की पहली तिमाही में लॉन्च होने जा रहे इस सीरीज का निर्माण भट्ट और डिजिटल मीडिया कंपनी कल्चर मशीन ने किया है.

जहां एक वेब सीरीज अलौकिक गतिविधियों के साथ शहरी थ्रिलर है, वहीं दूसरी वेब सीरीज में बॉलीवुड पर राज करने वाले सितारों के संघर्ष को दिखाया जाएगा. भट्ट इनमें से एक शो के लिए नए फिल्मांकन तकनीक का प्रयोग करेंगे.

भट्ट ने कहा, "डिजिटल दर्शकों के लिए प्रोजेक्ट्स पर काम करने को लेकर हमेशा रोमांचित रहा हूं. उनका ध्यान शो से नहीं भटकने देना और उनकी मांग व चाहत को और बढ़ाना रचनात्मक चुनौती है."

उनको उम्मीद है कि दर्शक दोनों वेब सीरीज को पसंद करेंगे. कलाकारों की घोषणा कुछ ही दिनों में कर दी जाएगी. भट्ट ने महिला पात्रों की दमदार भूमिका होने की बात भी कही.