Ghoomar Box Office Collection Day 1: अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर स्टारर 'घूमर' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म को क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं. वहीं तमाम सेलेब्स ने भी इस फिल्म की तारीफ की है. लेकिन 'घूमर' को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' से कड़ी टक्कर मिली है. ऐसे में चलिए जानते हैं अभिषेक बच्चन की इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन कितना कारोबार किया है.


'घूमर' ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया है?
अभिषेक बच्चन की फिल्म 'घूमर' को बेशक अच्छे रिव्यू मिले हैं लेकिन ये फिल्म सनी देओल की ‘गदर 2’ की आंधी के आगे नहीं टिक पाई है.’गदर 2’ का क्रेज रिलीज के 9 दिन बाद भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है ऐसे में 'घूमर' को अच्छे कंटेंट होने के बावजूद पहले दिन सिनेमाघरों में दर्शक नहीं मिले हैं. वहीं अब 'घूमर' की कमाई के ओपनिंग डे के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.


सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'घूमर' ने अपनी रिलीज के पहले दिन महज 0.85 करोड़ का कलेक्शन किया है जो की बेहद निराशाजनक है


गदर 2’ के आगे  'घूमर' का टिकना मुश्किल
बॉक्स ऑफिस पर फिलहाल ’गदर 2’ का डंका बज रहा है वहीं अक्षय की फिल्म ‘ओएमजी 2’ को भी दर्शकों का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है ऐसे में अभिषेक बच्चन की फिल्म का इन दो फिल्मों के आगे टिकना नामुमिकन हो गया है. फिल्म की पहले दिन कि कमाई इसका सुबूत है.


वहीं 'घूमर' की कहानी की बात करें तो ये एक क्रिकेटर की इंस्पायरिंग कहानी पर बेस्ड है जो एक एक्सीडेंट में अपना हाथ खो देती है.  हालांकि उसके अंदर इंडियन टीम के लिए खेलने का जज्बा खत्म नहीं होता है. वो तमाम मुश्किलों को पार कर अपनी मंजिल पाने की कोशिश में जुट जाती है. फिल्म में अभिषेक बच्चन, सैय्यामी खेर, शबाना आजमी और अंगद बेदी सहित कईं कालाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.


यह भी पढ़ें:  Pankhuri Awasthy: डिलीवरी के बाद इस एक्ट्रेस को बच्चों को ब्रेस्ट फीडिंग कराने में आ रही हैं दिक्कत?, पोस्ट शेयर कर कही ये बात