Tollywood Superstar Failed Bollywood Debut: बॉलीवुड में कई साउथ सितारों ने अपनी धाक जमाने की कोशिश की है. लेकिन सबकी किस्मत हिंदी सिनेमा में नहीं चमक पाई. पिछले साल एक साउथ स्टार के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था. शुरुआत में एक्टर की फिल्म की रिलीज डेट बार-बार टलती रही, लेकिन जब मूवी ने थिएटर्स में दस्तक दी तो अपनी लागत भी नहीं वसूल पाई थी. हम बात कर रहे हैं विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की फिल्म 'लाइगर' (Liger) की.


बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी 'लाइगर'
साल 2022 में विजय देवरकोंडा की बॉलीवुड स्पोर्ट्स-एक्शन फिल्म 'लाइगर' रिलीज हुई थी. इस मूवी से एक्टर ने बॉलीवुड में कदम रखा था. इसमें विजय देवरकोंडा के साथ अनन्या पांडे की जोड़ी नजर आई थी. वहीं, फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया था. लेकिन रिलीज के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस बुरी तरह पिट गई थी.




बार-बार टली फिल्म की रिलीज डेट
टॉलीवुड में विजय देवरकोंडा की जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं. साल 2017 में 'अर्जुन रेड्डी' की सक्सेस ने उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना दिया था, लेकिन हिंदी सिनेमा में उनका जादू काम नहीं आया. साल 2020 में कोविड 19 महामारी के चलते फिल्म 'लाइगर' की रिलीज कई बार टली. नवंबर, 2020 में मूवी रिलीज होने वाली थी. फिर इसकी रिलीज डेट 9 सितंबर, 2021 तय हुई, लेकिन शूटिंग में हुई देरी के चलते फिल्म तय डेट पर रिलीज नहीं हो पाई. बार-बार पोस्टपोन होने के बाद 'लाइगर' ने 25 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी.


लागत भी नहीं वसूल पाई थी फिल्म
करण जौहर (Karan Johar) के प्रोडक्शन के अंडर में बनी 'लाइगर' (Liger) की मेकिंग में 150 करोड़ रुपये खर्च हुए थे लेकिन लोगों को इसकी कहानी बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी. ये मूवी दुनियाभर में सिर्फ 48.58 करोड़ रुपये का बिजनेस कर पाई थी. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की फिल्म 'लाइगर' बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी. इसके बाद विजय ने अभी तक दूसरी कोई भी हिंदी फिल्म साइन नहीं की है.


यह भी पढ़ें- बैक-टू-बैक 3 फिल्में हुईं सुपरफ्लॉप, फिर भी सुपरस्टार कहलाता है ये हीरो, अब मेकर्स ने लगाया 1100 करोड़ का दांव