बॉलीवुड के फेमस एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) ने अपनी गर्लफ्रेंड नंदिता महतानी (Nandita Mahtani) को आज प्रपोज कर दिया है. विद्युत ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर फैंस के साथ इस बारे में जानकारी दी. हाल ही में विद्युत और नंदिता एक दूसरे के साथ ताजमहल का दीदार करने पहुंचे थे. इस दौरान नंदिता के हाथ में एक चमचमाती रिंग देखी गई थी. 


विद्युत जामवाल ने नंदिता को अनोखे अंदाज में प्रपोज किया है. उन्होंने एक आर्मी कैंप में 150 मीटर लंबी दीवार पर चढ़ाई की. इस दौरान उन्होंने नंदिता को शादी के लिए प्रपोज किया. विद्युत जामवाल ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर करते हुए लिखा कि उन्होंने नंदिता को 'कमांडो के तरीके से प्रपोज किया." इसके साथ ही उन्होंने रिंग का एक इमोजी भी लगाया. नंदिता ने भी फैंस के साथ ये ख़ुशी शेयर की. 



बता दें कि विद्युत ने फिल्म कमांडो में शानदार एक्टिंग की थी. इस फिल्म से उन्हें इंडस्ट्री में एक अलग पहचान मिली थी. नंदिता और विद्युत के फैंस अब उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं. विद्युत की इस पोस्ट पर उनके फैंस जमकर उन्हें बधाई दे रहे हैं. 



पेशे से फैशन डिजाइनर हैं नंदिता 


नंदिता पेशे से फैशन डिजाइनर हैं. उन्होंने कई शो के लिए ड्रेस डिजाइन किए हैं. इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इससे पहले उन्होंने संजय कपूर से शादी की थी. हालांकि, बाद में उनका संजय से तलाक हो गया था. संजय कपूर ने बाद में करिश्मा कपूर से शादी की थी. लेकिन ये शादी भी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और दोनों ने तलाक ले लिया था. 


ये भी पढ़ें :-


Shreyas Talpade ने सात साल के बाद घर में किया गणपति बप्पा का स्वागत, कहा- जल्द बताएंगे 7 साल की कहानी


लंबे अरसे के बाद ग्लैमरस अवतार में नजर आईं Rhea Chakraborty, ब्लैक ब्रालेट में फोटो शेयर कर लिखा – नारी शक्ति