Vidya Balan On Shilpa Shetty, Malaika Arora: लंबे समय बाद विद्या बालन ने फिल्मों में वापसी कर ली है. फिलहाल वो अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'नीयत' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म को फैंस के मिक्स्ड रिव्यू मिल रहे हैं. बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म ठीक-ठाक कमाई कर रही है. इसी बीच विद्या बालन ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए बताया कि स्कूल में शिल्पा शेट्टी उनकी सीनियर हुआ करती थीं और उन्हें बास्केट बॉल सिखाया करती थीं. वहीं मलाइका अरोड़ा उनकी गली में फ्रेंच ट्यूशन पढ़ने जाती थीं.


शिल्पा शेट्टी थीं विद्या बालन की सीनियर
यूट्यूब चैनल कर्ली टेल्स को दिए इंटरव्यू में विद्या बालन ने अपने स्कूल के दिनों को याद किया और बताया कि स्कूल के दिनों में शिल्पा शेट्टी उनसे 3 साल सीनियर थीं. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि शिल्पा मुझसे तीन साल सीनियर थीं. वो हमेशा से अट्रैक्टिव थीं. वो एक बास्केटबॉल खिलाड़ी भी थीं. मुझे याद है एक दिन, मेरी मां ने फैसला किया कि मुझे बास्केटबॉल खेलना चाहिए. सुबह 6 बजे मैं बास्केटबॉल खेलने के लिए निकल गई और ऐसी अफवाहें पहले से ही थीं कि शिल्पा फिल्मों और इस तरह की चीजों में शामिल हो सकती हैं. मुझे याद है वो बहुत प्यारी थीं. मैं कभी नहीं भूलूंगी कि उन्होंने मुझे गेंद को ड्रिबल करना सिखाया. और मैंने सोचा, 'अब तो मुझे आ गया सब कुछ'. मैंने अपनी मां से कहा, 'मैंने सीख लिया है. कल से नहीं जाना है. 'सुबह उठ के तो नहीं ही जाना है.'"


लड़के गली में करते थे मलाइका के निकलने का इंतजार
विद्या ने मलाइका के बारे में बात करते हुए बताया, "वहां पर मलाइका अरोड़ा भी थीं. वो दूसरे स्कूल से थीं, लेकिन मुझे याद है कि वो अपनी फ्रेंच ट्यूशन के लिए एक खास समय पर उस गली से गुजरती थी, जहां मेरा घर पड़ता था और सभी लड़के उस वक्त बाहर बैठकर मलाइका के गुजरने का इंतजार कर रहे होते थे. चेंबूर ने बहुत सारी खूबसूरत लड़कियां पैदा की हैं. क्या करें"


यह भी पढ़ें: जिया खान मामले में बरी होने के बाद खुदपर डॉक्यूमेंट्री बनाना चाहते हैं Sooraj Pancholi, नहीं बनेंगे रियलिटी शो का हिस्सा