श्रीदेवी का पार्थिव शरीर देखकर फूट-फूट कर रो पड़ीं विद्या बालन, सोनम कपूर ने संभाला
ABP News Bureau | 28 Feb 2018 01:20 PM (IST)
साथ में उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर थे उन्होंने इस दौरान उन्हें संभाला.
मुंबई: बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए सेलिब्रेशन्स स्पोर्ट्स क्लब में रखा गया है. उनके आखिरी दर्शन के लिए वहां बॉलीवुड से लेकर टीवी के सभी सितारों का तांता लगा हुआ है. आज अभिनेत्री विद्या बालन भी उनका अंतिम दर्शन करने पहुंचीं. विद्या उस वक्त फूट-फूट कर रो पड़ीं जब उन्होंने श्रीदेवी का पार्थिव शरीर देखा. एबीपी न्यूज़ की सीनियर जर्नलिस्ट विभा कौल वहां मौजूद थीं. उन्होंने देखा कि विद्या किस तरह भावुक हो गईं. साथ में उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर थे उन्होंने इस दौरान उन्हें संभाला.