नई दिल्लीः बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी के निधन के बाद से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल है. कल रात श्रीदेवी का पार्थिव शरीर दुबई से वापस मुंबई लाया गया. श्रीदेवी का निधन दुबई में 24 फरवरी की देर रात हुआ और कई तरह की जांच के बाद कल उनका शव वापस भारत आ पाया. कल रात से ही श्रीदेवी के आखिरी दर्शन करने के लिए बॉलीवुड सितारों का तांता लगा हुआ है.


आज फिल्म इंडस्ट्री की कई जानीमानी हस्तियों ने श्रीदेवी के निधन के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है और मीडिया के रुख के ऊपर अन्नू कपूर ने अपनी राय दी है. अन्नू कपूर ने कहा है कि मीडिया ने जो सवाल उठाए हैं उन सवालों को देख कौन रहा है? वो मीडिया और लोग खुद देख रहे हैं. मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री खुद वही प्रस्तुत करती है जो जनता देखना चाहती है.


श्रीदेवी के निधन के बाद जिस तरह की कवरेज मीडिया में हो रही है उसको लेकर अन्नू कपूर का कहना है कि चूंकि जनता ही सब जानना चाहती है लिहाजा मीडिया को पूरी तरह से गलत ठहराना वाजिब नहीं है. ताली दोनों हाथों से बजती है. इसको एक उदाहरण से समझाते हुए उन्होंने कहा कि अगर किसी दुकान पर सड़ा खाना बिक रहा है और उसी दुकान के बाहर उसे खरीदने के लिए 150 लोगों की लाइन लगी हुई है तो जितना सड़ा खाना बेचना वाला जिम्मेदार है उतना ही वो खाना खरीदकर खाने वाले भी जिम्मेदार हैं. हम सब जो देख और दिखा रहे हैं उसके लिए सामूहिक जिम्मेदारी होती है और इसके बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता है.


आगे अन्नू कपूर ने कहा कि इस समय श्रीदेवी का परिवार बेहद दुख की घड़ी से गुजर रहा है और उन्हें हम सबकी सांत्वना की जरूरत है. श्रीदेवी की बेटियों के लिए मुश्किल वक्त है, उनकी मां उन्हें छोड़कर चली गईं हैं और ये उम्र उनके जाने की नहीं थी. लिहाजा हम सबको उनके परिवार के लिए दुआ करनी चाहिए. जिस भी रूप में आप अपने ईश्वर को याद करते हैं उसी रूप में शोक संतप्त परिवार के लिए दुआ करें.


जहां तक सवालों की बात है हिंदुस्तानी लोगों की याद्दाश्त बेहद कमजोर होती है और लोग इन सवालों को भी भूल जाएंगे. वहीं युनाइटेड अरब अमीरात के नियम और कायदे अलग हैं और इसी के चलते वहां से श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को लाने में देरी हुई लेकिन इसके चलते उनके परिवार से ज्यादा सवाल नहीं किए जाने चाहिए.


'अंधेरी' से 'विले पार्ले' तक इन 11 पड़ावों को पार कर गुज़रेगी श्रीदेवी की अंतिम यात्रा

Photos: श्रीदेवी का अंतिम दर्शन करने अरबाज, उर्वशी सहित कई बड़े सितारे पहुंचे

WATCH: 'चांदनी' के आखिरी दीदार को सड़कों पर दौड़े सैकड़ों फैंस

श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के लिए अनुष्का शर्मा ने कैंसिल की 'परी' की स्पेशल स्क्रीनिंग