Vidya Balan Supports Ranveer Singh: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के न्यूड फोटोशूट का मामला उनके लिए एक बड़ा सिरदर्द साबित हो रहा है. पहले मुम्बई में रणवीर सिंह के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. बाद में मुम्बई पुलिस ने रणवीर के खिलाफ़ एफ़आईआर भी दर्ज कर ली. मामले के कानूनी शक्ल अख्तियार कर लेने के बीच इंदौर में लोगों ने रणवीर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए न्यूड फोटोशूट को उनका मानसिक दिवालियापन करार दिया और उनके लिए कपड़े दान करने का अभियान भी चलाया. देश भर में इस बात को लेकर बहस हो रही है कि क्या रणवीर का इस तरह से पूरे कपड़े उतारकर फोटोशूट कराना सही था या गलत? ऐसे में रणवीर को बॉलीवुड कलाकारों का समर्थन भी हासिल हो रहा है.


अभिनेता अर्जुन कपूर के बाद अब विद्या बालन (Vidya Balan) ने भी इस पूरे मामले में रणवीर सिंह का का समर्थन किया है. मुम्बई में अभिनेत्री कुब्रा सैत के संस्मरणों से जुड़ी किताब 'ओपन‌ बुक' के लॉन्च के मौके पर रणवीर सिंह के ताजा विवाद से जुड़े सवाल के जवाब में विद्या बालन ने रणवीर सिंह के पक्ष में अपनी राय दी है.


विद्या बालन ने कही ये बात


कुब्रा सैत की किताब के लॉन्च के मौके पर विद्या बालन से जब रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट के विवाद पर राय जानने की कोशिश की गयी तो उन्होंने मुस्कुराते हुए और एकदम हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, "अरे क्या प्रॉब्लम है? पहली बार कोई आदमी ऐसा कर रहा है. हम लोगों को भी आंखें सेंकने दीजिए ना!"


गौर करनेवाले बात है कि विद्या बालन ने रणवीर के न्यूड फोटोशूट को लेकर संक्षिप्त-सा जवाब देकर अपनी बात वहीं खत्म कर दी. मगर जब विद्या बालन से रणवीर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बारे‌‌ में पूछा गया तो विद्या ने कहा, "शायद उन लोगों (एफआईआर करानेवाले लोगों) के पास ज्यादा काम नहीं है, तो इसीलिए इन चीजों पर वो वक्त गंवा रहे हैं. अगर आपको अच्छा नहीं लगे तो पेपर बंद कर दीजिए, फेंक दीजिए, जो करना है करिए. एफआईआर-वैफआईआर के चक्कर में क्यों पड़ना है?"


याद दिला दें कि हाल ही में रणवीर के बेहद करीबी दोस्त और अभिनेता अर्जुन कपूर ने भी इस पूरे मामले में रणवीर का समर्थन किया था. अर्जुन ने अपनी आनेवाली फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' के प्रमोशन के दौरान कहा था, '"मुझे नहीं लगता है कि रणवीर सिंह कभी भी ऐसा कुछ करते हैं जो उनपर बाहरी रूप से थोपा गया हो. वो कभी किसी तरह का कोई दिखावा नहीं करते हैं. आप उन्हें 10-12 बार साल से देखते आ रहे हैं. वो जहां भी जाते हैं, वहां का माहौल मस्ती, गर्मजोशी और ऊर्जा से भर जाता है जो उनकी शख़्सियत का ही एक हिस्सा है. न्यूड फोटोशूट कराना उनकी मर्जी है...उनका सोशल मीडिया है... अगर उन्हें सही लगता है कि इस वक्त उन्हें कैसा बर्ताव करना है, अगर वो इस बात का जश्न मनाते हुए ख़ुद को सहज महसूस करते हैं तो हमें उनकी इस बात की इज़्ज़त करनी चाहिए."


अर्जुन ने कहा था, "रणवीर ने जो कुछ भी किया है, अगर वो सब अपनी मर्जी से किया है, उससे जबर्दस्ती किसी ने कुछ नहीं करवाया गया है और साथ ही अगर इसे किसी गलत या क्रूर तरीके से नहीं पेश किया गया है तो हम सबको इस बात का पूरा सम्मान करना चाहिए. उन्हें अपनी मर्जी से कुछ भी करने, जीने और खुश रहने का पूरा हक है."


बहरहाल, बुधवार की रात को मुम्बई में अभिनेत्री कुब्रा सैत की किताब 'ओपन बुक' के लॉन्च के मौके पर कुब्रा द्वारा साहसी अंदाज में अपनी जिंदगी के अनसुने संस्मरणों को बयां करने के लिए विद्या बालन ने जमकर कुब्रा तारीफ की. इस मौके पर विद्या बालन के अलावा, मंजरी फडनीस, नकुल मेहता, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, जाकिर खान जैसी कई हस्तियां भी पहुंचीं थीं.


ये भी पढ़ें: Janhvi Kapoor ने अपने एक्स-ब्वॉयफ्रेंड Ishaan Khattar को कर दिया ऐसा मैसेज, शेयर किया मजेदार वाकया


Kriti Sanon Birthday: कृति सेनन के बर्थडे पर बहन नुपुर ने किया बिल्कुल अनोखे ढंग से किया विश