Vidhu Vinod Chopra Unknown Facts: वह लीक से हटकर फिल्में बनाते हैं और फैंस के दिल को छू लेते हैं. यकीनन हम विधु विनोद चोपड़ा का जिक्र कर रहे हैं, जो कश्मीर के कत्ल-ए-आम से जूझ चुके हैं और उसे बड़े पर्दे पर उकेर भी चुके हैं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको विधु विनोद चोपड़ा की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं. 


कश्मीर में कत्ल-ए-आम से हुए रूबरू


5 सितंबर 1952 के दिन श्रीनगर में जन्मे फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखने वाले विधु का बचपन कश्मीर घाटी के कत्ल-ए-आम से रूबरू होकर जवां हुआ. इसकी झलक उनकी कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी है. वहीं, कई इंटरव्यू में भी वह कश्मीर में गुजारे वक्त का दर्द बयां कर चुके हैं. उन्होंने बताया था, 'मेरा घर लूट लिया गया था. मेरी मां को रातों-रात कश्मीर छोड़ना पड़ा और मेरे भाई पर चाकू से हमला किया गया था.'


बड़े पर्दे पर उकेरा था अपना दर्द


कश्मीर में मिले जख्मों को विधु विनोद चोपड़ा ने बड़े पर्दे पर भी बखूबी बयां किया. बता दें कि साल 2000 के दौरान उन्होंने फिल्म मिशन कश्मीर बनाई थी, जिसमें ऋतिक रोशन ने अहम भूमिका निभाई थी. बता दें कि इस फिल्म की मदद से विधु विनोद चोपड़ा ने असल जिंदगी में झेले दर्द को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की थी.


दो हजार रुपये बचाने के लिए की थी एक्टिंग


आपको यह जानकर हैरानी होगी कि निर्देशक, निर्माता और लेखक के रूप में बॉलीवुड को तमाम नेमतें देने वाले विधु विनोद चोपड़ा एक्टिंग भी कर चुके हैं. उन्होंने यह कदम सिर्फ दो हजार रुपये बचाने के लिए उठाया था. हुआ यूं था कि निर्देशक कुंदन शाह जब फिल्म जाने भी दो यारो बना रहे थे, उस दौरान उनके पास सिर्फ सात लाख रुपये का बजट था. इस फिल्म में विधु विनोद चोपड़ा प्रॉडक्शन कंट्रोलर थे और उनका काम पूरा हिसाब किताब रखना था. फिल्म के क्लाइमैक्स की शूटिंग के दौरान दुशासन का किरदार निभाने वाले अभिनेता ने दो हजार रुपये मांग लिए, लेकिन विधु विनोद चोपड़ा ने 100 रुपये देने की बात कही. जब उस कलाकार ने इनकार कर दिया तो विधु विनोद चोपड़ा ने खुद दुशासन का गेटअप बनाया और दो मिनट का सीन शूट कर दिया.


Teacher's Day 2023: जब इन हसीनाओं ने बड़े पर्दे पर टीचर बनकर बिखेरा हुस्न का जादू, शाहरुख खान के भी उड़ गए थे होश