नई दिल्ली : फिल्म 'शिवाय' में अजय देवगन के साथ काम कर चुकीं सायशा सहगल का एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. वीडियो में सायशा दुनिया भर में नामी सिंगर एड शीरीन के गाने 'शेप ऑफ यू' पर हॉट अंदाज में डांस करती हुईं नजर आ रही हैं.
'शेप ऑफ यू' गाने पर कई मशहूर सेलेब्स का डांस सोशल मीडिया पर छाया हुआ है बावजूद इसके सायशा का यह डांस शानदार है. एक दिन पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गाए वीडियो को तकरीबन 44 हजार बार देखा जा चुका है. कमेंट बॉक्स में लोग सायशा की जमकर तारीफ कर रहे हैं.