मुंबई: ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी 12 दिसंबर को होगी, लेकिन उससे पहले उदयपुर में ईशा के पिता और देश के सबसे बड़े बिज़नेसमैन मुकेश अंबानी ने प्री-वेडिंग सेरेमनीज़ के लिए बेहद खास इंतज़ाम किए हैं. कल रात संगीत सेरेमनी का आयोजन हुआ, जिसमें अंबानी परिवार के अलावा बॉलीवुड हस्तियों ने भी शिरकत की.
ईशा और आनंद के संगीत में शाहरुख खान और आमिर खान एक साथ डांस करते भी नज़र आए हैं. इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में आमिर और शाहरुख स्टेज पर झूमते दिखाई दे रहे हैं. उनके अलावा वीडियो में अंबानी परिवार भी नज़र आ रहा है. साथ ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ नज़र आ रही हैं.
इस संगीत समारोह में अभिषेक और ऐश्वर्या ने भी अपनी परफॉर्मेंस दी है. उनका वीडियो भी इंस्टा पर जमकर वायरल हो रहा है. दोनों सितारे अपनी फिल्म ‘गुरू’ के गाने पर डांस करते नज़र आ रहे हैं. आपको बता दें ये सेरेमनी उदयपुर के उदयविलास में हुई थी.
आपको बता दें कि ईशा अंबानी की इस प्री-वेडिंग सेरेमनी में कई नामी गिरामी हस्तियां शामिल हो रही हैं. अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन भी इस शादी के लिए उदयपुर में हैं. उनके अलावा अमेरिकन सिंगर बियोंसे भी आज संगीत सेरेमनी में परफॉर्म करने वाली हैं.