मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और सुपरस्टार सलमान खान अपनी आगामी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के लिए मोरोक्को में घुड़सवारी सीख रहे हैं.
फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने टि्वटर पर एक वीडियो डाला है जिसमें ‘ट्यूबलाइट’ के अभिनेता को घुड़सवारी करते देखा जा सकता है. 37 साल के जफर ने लिखा, ‘‘ न्यूयॉर्क से सीधा यहां आया हूं, सोया भी नहीं हूं और सलमान खान घुड़सवारी ट्रेनिंग के लिए कूद पड़े हैं. टाइगर जिंदा है #मोरक्को.’’ टीम ने ‘एक था टाइगर’ के अंतिम दृश्य के लिए कल शूटिंग शुरू कर दी है.