नई दिल्ली: शाहरुख खान के बेटे अबराम ने बीते रोज़ अपने स्कूल के एनुएल डे फंक्शन में परफॉर्म किया, जिसकी वीडियो अब सामने आ गई है. खास बात ये है कि इस वायरल वीडियो में शाहरुख खान भी स्टूडेंट्स के साथ कार्यक्रम में डांस करते नज़र आ रहे हैं. इससे पहले ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो महिला सशक्तिकरण पर दमदार स्पीच देती नज़र आई थीं.


वीडियो को शाहरुख खान के एक फैन अकाउंट लीना ने ट्वीट किया है. वीडियो में स्टेज पर कई बच्चों के साथ शाहरुख खान के बेटे अबराम भी अपनी डांस परफॉर्मेंस देते नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो में शाहरुख, ऐश्वर्या राय और अभिषेक के साथ खड़े नज़र आ रहे हैं. वहीं पर अमिताभ बच्चन भी दिखाई पड़े रहे हैं, जो कि फंक्शन में हो रही परफॉर्मेंस को गौर से देख रहे हैं.


इस वीडियो में शाहरुख खान के डांस की भी झलक दिखाई दे रही है. वो शाहिद कपूर की फिल्म 'जब वी मेट' के सुपरहिट गाने 'मौजा ही मौजा' पर स्टूडेंट्स के साथ थिरकते देखे जा सकते हैं.





आपको बता दें ज्यादातर सितारों के बच्चे धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं. इस साल एनुअल डे सेलिब्रेशन के लिए कई सितारे भी स्कूल पहुंचे. इससे पहले आराध्या की वीडियो भी खूब वायरल हुई थी. अमिताभ बच्चन ने भी उनके वीडियो को शेयर किया था और उन्हें महिलाओं का गर्व बताया था.