नई दिल्ली: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान सिर्फ फिल्मों के साथ-साथ अपने परिवार पर भी पूरा फोकस रखते हैं. फिल्मों की शूटिंग से समय मिलते ही आमिर बच्चों के साथ कभी घूमते तो कभी बाहर आउटिंग कराते नज़र आते हैं. कल आमिर खान ने अपनी एक्स-वाइफ रीना का बर्थडे सेलिब्रेट किया है जिसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिली हैं.


आपको बता दें कि रीना ने कल अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके को खास बनाने आमिर खान पहुंचे. बर्थडे सेलिब्रेशन की जो वीडियो देखने को मिली है उसमें आमिर की पत्नी किरन राव भी मौजूद हैं. इस वीडियो में दिख रहा है कि रीना केक काट रही हैं और उसके बाद आमिर खान शैंपेन की बॉतल खोल रहे हैं. इस मौके पर आमिर और रीना के दोनों बच्चे ईरा और जुनैद भी मौजूद थे.


 


इन दिनों आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार के प्रमोशन में व्यस्त हैं. अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर आमिर खान इस सेलिब्रेशन में शामिल होने पहुंचे.


आपको बता दें कि आमिर खान और रीना ने साल 1986 में शादी रचाई थी. उस वक्त आमिर की उम्र 21 साल और रीना की उम्र 20 साल थी. आमिर खान के करियर में रीना की अहम भूमिका रहती थी. आमिर की फिल्म 'लगान' में रीना प्रोड्यूसर भी थीं.



शादी के 16 साल बाद दोनों ने 2002 में तलाक ले लिया था. दोनों बच्चों की कस्टडी रीना को मिली. इसके बाद 2005 में आमिर खान ने किरन राव से शादी कर ली. 2011 में सेरोगेसी जरिए किरन राव और आमिर खान के बेटे आज़ाद की पैदाइश हुई.