नील नितिन मुकेश और रुक्मिणी सहाय ने फिल्म के सेट पर मनाया पहला करवाचौथ
एजेंसी | 09 Oct 2017 10:53 PM (IST)
नील ने सोमवार को ट्वीट कर रुक्मिणी के हाथों में मेहंदी लगाते हुए तस्वीर साझा की.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश और उनकी पत्नी रुक्मिणी सहाय ने अपकमिंग फिल्म 'फिरकी' के सेट पर लंदन में अपना पहला करवाचौथ मनाया. नील ने सोमवार को ट्वीट कर रुक्मिणी के हाथों में मेहंदी लगाते हुए तस्वीर साझा की. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, "लंदन में 'फिरकी' के सेट पर पहला करवाचौथ. यही वजह है कि मैंने रुक्मिणी के हाथों में मेहंदी लगाई." नील और रुक्मिणी ने नौ फरवरी को उदयपुर में शादी की थी.