Vicky Kaushal Dance: विक्की कौशल की एक्टिंग से लेकर डांसिंग तक सब शानदार है. खासकर जब एक्टर पंजाबी गानों पर झूमते हैं उनके साथ-साथ उनके फैंस के दिल भी झूम उठते हैं. हाल ही में एक्टर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे अक्षय कुमार की फिल्म 'गुड न्यूज' के गाने 'सौदा खरा खरा' पर जमकर नाचते नजर आ रहे हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Continues below advertisement

विक्की कौशल को वीडियो में 'सौदा खरा खरा' गाने पर अपने दोस्तों के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है. विक्की जिस एनर्जी के साथ डांस कर रहे हैं उसे देख फैंस उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले भी कई बार विक्की कौशल के डांसिंग वीडियोज वायरल हो चुके हैं जिसमें वे पंजाबी गानों पर जमकर नाचते दिखाई दिए हैं.

फैंस ने किया रिएक्टजब विक्की कौशल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो फैंस इसपर रिएक्ट करने लगे. एक यूजर ने लिखा- ये बंदा अलग है. एक दूसरे शख्स ने लिखा- 'मैं तो इसी को देखती रह जाऊं.' इसके अलावा एक और शख्स ने लिखा- 'एनर्जी बॉस और वाइब.' एक फैन ने मजाक करते हुए कमेंट किया- 'जब कैटरीना जैसी वाइफ मिलती है तो ऐसे ही डांस करते हैं.'

'सैम बहादुर' में दिखाई देंगे विक्की बता दें कि हाल ही में विक्की कौशल की कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' रिलीज हुई है. फिल्म में उनके साथ मानुषी छिल्लर लीड रोल अदा करती नजर आई हैं. उनकी फिल्म 22 सितंबर को रिलीज हुई थी जिसने 7 दिनों में 7.58 करोड़ का कलेक्शन किया है. अब एक्टर अपनी अगली फिल्म 'सैम बहादुर' में दिखाई देंगे जो 1 दिसंबर को रणबीर कपूर की 'एनीमल' के साथ थिएटर्स में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: Ranbir Kapoor Birthday: Alia Bhat ने पोस्ट की अनसीन फोटोज, Kareena-Karisma ने शेयर की बचपन की तस्वीरें, फैमिली ने Ranbir Kapoor को ऐसे किया बर्थडे विश