Katrina Kaif Post: बॉलीवुड के शानदार एक्टर और विक्की कौशल Vicky Kaushal) के भाई सनी कौशल आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. सनी का आज 34वां जन्मदिन है जो उन्होंने अपनी फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया. सनी के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. सनी की पूरी फैमिली बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल थी लेकिन उनकी भाभी कैटरीना कैफ इसका हिस्सा नहीं बन पाई थी. कैटरीना सेलिब्रेशन का हिस्सा नहीं बन पाई तो उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है.


सनी के बर्थडे का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो घर पर ही केक काटते नजर आ रहे हैं. वीडियो में विक्की कौशल, उनके पिता श्याम और मम्मी क्लैप करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में कैटरीना कैफ मिसिंग हैं.


कैटरीना ने शेयर किया पोस्ट
सनी के बर्थडे पर उनकी प्यारी भाभी कैटरीना कैफ ने पोस्ट शेयर किया है. कैटरीना ने विक्की और सनी की साथ में फोटो शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे टू द बेस्ट देवर. साथ में हार्ट इमोजी पोस्ट की.




वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी कौशल आखिरी बार राधिका मदान के साथ फिल्म शिद्दत में नजर आए थे. ये एक लव स्टोरी थी जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. फिल्म में सनी और राधिका के साथ मोहित रैना और डायना पैंटी भी नजर आए थे. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का दूसरा पार्ट हाल ही में मेकर्स ने अनाउंस किया था. फिल्म में सनी के साथ वामिका गब्बी नजर आएंगी.


वहीं कैटरीना कैफ की बात करें तो वह जल्द ही सलमान खान के साथ टाइगर 3 में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. टाइगर 3 में सलमान और कैटरीना के साथ इमरान हाशमी लीड रोल में नजर आएंगे.


ये भी पढ़ें: Jawan Free Ticket Offer: घटती कमाई के बीच Shah Rukh Khan का बड़ा ऐलान, Jawan का एक टिकट खरीदने पर एक फ्री का ऑफर