मुम्बई: फिल्म 'उरी' की बॉक्स ऑफिस पर भारी सफलता के बाद विक्की कौशल और निर्देशक आदित्य धर की जोड़ी एक बार फिर से साथ काम‌ कर रही थी. मगर इस बार दोनों ने इस बार 'द इमॉर्टल अश्वत्थामा' के एक पौराणिक विषय पर फिल्म‌ को लेकर साथ आने का फैसला किया था. दो साल पहले इस फिल्म के ऐलान के साथ ही फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर भी जोर-शोर से काम किया जा‌ रहा था. ऐसे में कोरोना से जुड़ी पाबंदियों में ढील के बाद जब इस फिल्म की शूटिंग को लेकर खबरें  आनी चाहिए थीं, तब फिल्म से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है.


विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर 'द इमॉर्टल अश्वत्थामा' को हमेशा के लिए बंद किये जाने की खबरें चर्चा का विषय बनीं हुई हैं. ऐसे में एबीपी न्यूज़ ने जब फिल्म से जुड़े एक सूत्र से बात कि तो उन्होंने फिल्म को शेल्व (बंद) किए जाने के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा. मगर सूत्र ने एबीपी न्यूज़ से ये जरूर कहा, "फिल्म को फिलहाल अनिश्चितकाल के लिए होल्ड पर रख दिया गया है." ऐसा करने की वजहों को पूछे जाने पर सूत्र ने कहा, "फिलहाल इसपर और कोई जानकारी देना संभव है."


'द इमॉर्टल अश्वत्थामा' को‌ लेकर हुए इस नये डिवेलेपमेंट को लेकर एबीपी न्यूज़ ने बॉलीवुड के एक जाने-माने ट्रेड एक्सपर्ट से भी बात की. उन्होंने कहा, "फिल्म को शेल्व किये जाने की खबरें सहीं हैं. ऐसे समय में जब शूटिंग से जुड़ी पाबंदियां हटा दी गईं हैं और तमाम फिल्मों की शूटिंग धड़ल्ले से शूटिंग हो रही है, तो उम्मीद की जा रही थी‌ कि 'द इमॉर्टल अश्वत्थामा' की शूटिंग रफ्तार पकड़ेगी. ऐसे में फिल्म को होल्ड पर रखने का कोई तुक नहीं बनता है. फिल्म‌ शेल्व कर दी गई है."


तो आखिर 'उरी' को प्रोड्यूस कर चुके निर्माता रोनी स्क्रूवाला ने इतनी तैयारियों के बाद अब तक की अपनी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म को नहीं बनाने के बारे में क्यों सोचा? फिल्म को बंद किये जाने की मुख्य वजह के तौर पर इसका लगातार बढ़ता बजट बताया जा रहा है. कहा ये भी कहा रहा है कि प्लानिंग और प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर 'द इमॉर्टल अश्वत्थामा' को जिस बजट में बनाने के बारे में सोचा गया था, फिल्म का बजट लगातार बढ़ रहा था और रॉनी इस कदर जोखिम उठाने को तैयार नहीं थे. पहले से ही फिल्म एक बड़े बजट पर बनाई जा रही थी और ऐसे में रॉनी स्क्रूवाला इसपर और पैसे खर्च करने के लिए राजी नहीं थे. कहा ये भी जा रहा है कि निर्देशक आदित्य धर और निर्माता रॉनी स्क्रूवाला में फिल्म को बनाने को लेकर भी कई और भी तरह के मतभेद पनप रहे थे.


उल्लेखनीय है कि फिल्म को विदेशों में शूट करने के लिए लोकेशन्स की रेकी, फिल्म के भव्य वीएफएक्स और स्टंट सीन्स को फिल्माने के लिए हायर की गई विदेशी टीमों और फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर काफी खर्च किया गया था. कहा जा रहा है कि फिल्म को इस कदर बीच में बंद किये जाने से निर्माता रॉनी स्क्रूवाला को 30 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ेगा. हालांकि इस आंकड़े को लेकर फिल्म से जुड़े किसी भी शख्स ने आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की है.


'द इमॉर्टल अश्वत्थामा' को बंद किये जाने से जुड़ी तमाम खबरों  को लेकर एबीपी न्यूज़ ने फिल्म के निर्माता रॉनी स्क्रूवाला और फिल्म के निर्देशक आदित्य धर से संपर्क करने की भी कोशिश की, मगर खबर लिखे जाने तक हमें दोनों की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला था.


उल्लेखनीय है कि विक्की कौशल ने इस साल 11 जनवरी को सोशल मीडिया के जरिए 'द इमॉर्टल अश्वत्थामा' का पहला लुक जारी किया था और इस फिल्म में एक सुपरहीरो का रोल निभाने को लेकर उत्साह जाहिर किया था.