Vicky Kaushal Superhit Movies: बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर विक्की कौशल किसी पहचान के मोहताज नहीं. बहुत छोटे स्तर से एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत की थी और आज जिस मुकाम पर हैं उसके लिए लोग तरसते हैं. एक्टर को इंडस्ट्री में आए लगभग 9 साल हो गए हैं और इन सालों में एक्टर ने एक से बढ़कर एक फिल्में कीं हैं. विक्की कौशल के फैन उनकी फिल्मों को बार-बार देखते होंगे लेकिन अगर आप फैन नहीं हैं तो भी उनकी इन बेहतरीन फिल्मों को कई बार देख सकते हैं.


16 मई 1988 को मुंबई में जन्में विक्की कौशल के पिता एक्शन डायरेक्टर हैं और उन्होंने भी बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर करियर की शुरुआत की थी. लेकिन आज इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. चलिए आपको उनकी कुछ बेस्ट फिल्म बताते हैं जिन्हें ओटीटी पर जरूर देखें.






विक्की कौशल की बेहतरीन फिल्में अब ओटीटी पर


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की कौशल ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्म गैंग्स ऑफ वसेपुर (2012) से फिल्मी करियर की शुरुआत की. इसमें विक्की ने अनुराग कश्यप को असिस्ट किया था. साल 2015 में आई फिल्म मसान से उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. ये है उनकी कुछ बेहतरीन फिल्में जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए.




'मसान'


साल 2015 में आई फिल्म मसान विक्की कौशल की बतौर एक्टर पहली फिल्म थी. इस फिल्म में ऋचा चड्ढा और संजय मिश्रा भी अहम रोल में नजर आए थे. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.


'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक'


साल 2019 में आई फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक एक सच्ची घटना पर आधारित है. पुलवामा अटैक के बाद भारतीय आर्मी ने जो बदला पाकिस्तान से लिया था वो इस फिल्म में दिखाया गया है. इस फिल्म को आप जी5 पर सबस्क्रिब्शन के साथ देख सकते हैं.




'संजू'


साल 2018 में आई फिल्म संजू में रणबीर सिंह लीड एक्टर थे लेकिन विक्की कौशल ने उनके बेस्ट फ्रेंड का बहुत ही बेहतरीन काम किया. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर सबस्क्रिब्शन के साथ देख सकते हैं.


'सरदार उधम'


साल 2021 में आई फिल्म सरदार उधम शहीद उधम सिंह के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में विक्की कौशल का काम बहुत ही सराहनीय है. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर सबस्क्रिब्शन के साथ देख सकते हैं.


'सैम बहादुर'


साल 2023 में आई फिल्म सैम बहादुर विक्की के अभिनय से सजी बेहतरीन फिल्म है. इस फिल्म फील्ड  मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है. फिल्म में विक्की ने सैम बहादुर का रोल प्ले किया. इस फिल्म को आप जी5 पर सबस्क्रिब्शन के साथ देख सकते हैं.




 


'जरा हटके जरा बचके'
साल 2023 में आई फिल्म जरा हटके जरा बचके एक अनोखी प्रेम कहानी है. फिल्म में सारा अली खान ने उनका साथ दिया. इस फिल्म को जियो सिनेमा पर प्रीमियम के साथ देखा जा सकता है.


यह भी पढ़ें: पहली ही फिल्म से स्टार बन गई थी ये एक्ट्रेस, लेकिन शादी के फैसले ने तबाह कर दी जिंदगी, आज हो चुकी है गुमनाम