All India Rank Trailer: बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल की फिल्म मसान (2015) का एक डायलॉग तो आपको याद ही होगा, जो काफी फेमस हुआ था. फिल्म मसान में विक्की कौशल ने कहा था, 'ये दुख काहे खत्म नहीं होता बे...' इसे बोला विक्की ने था लेकिन लिखा वरुण ग्रोवर ने था. अब वरुण ग्रोवर के निर्देशन में बनी फिल्म ऑल इंडिया रैंक का ट्रेलर रिलीज किया गया है. विक्की ने ये ट्रेलर शेयर करते हुए अपने खास दोस्त वरुण ग्रोवर की तारीफ में कुछ बातें भी लिखी हैं और 'मसान' का वो फेमस डायलॉग भी लिखा है. फिल्म ऑल इंडिया रैंक का ट्रेलर काफी जबरदस्त है.


विक्की कौशल ने अपने करियर की शुरुआत 'मसान' से ही की थी और उस फिल्म का स्क्रीनप्ले वरुण ग्रोवर ने किया था. विक्की और वरुण की दोस्ती उसी समय की है और फिल्म ऑल इंडिया रैंक का ट्रेलर शेयर करके विक्की ने दोस्ती निभाई है. अब चलिए आपको फिल्म का ट्रेलर दिखाते हैं और इस फिल्म के बारे में कुछ बातें बताते हैं.


विक्की कौशल ने शेयर किया 'ऑल इंडिया रैंक' का ट्रेलर


विक्की कौशल ने फिल्म ऑल इंडिया रैंक का ट्रेलर रिलीज किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हम दोनों इंजीनियर का सिनेमा की दुनिया में सफर लगभग साथ ही शुरू हुआ, मसान के साथ...साला ये दुख काहे खत्म नहीं होता बे...ये लाइन कई सालों पहले वरुण ग्रोवर ने ही लिखी थी और उसमें उनकी फिल्मोग्राफी लाजवाब थी. मैं बहुत खुश हूं और ऑल इंडिया रैंक का ट्रेलर शेयर करते हुए गर्व महसूस कर रहा हूं. वरुण का निर्देशन में ये डेब्यू है जिसकी मैं शुभकामनाएं देता हूं. चमकते रहो मेरे भाई और पूरी टीम को इसकी शुभकामनाएं.'






अगर फिल्म ऑल इंडिया रैंक की बात करें तो इसमें एक मिडिल क्लास फैमिली की कहानी को दिखाया गया है. एक मिडिल क्लास दंपत्ति का एक ही बेटा होता है जो 17 साल का हो गया है और उसे आईआईटी क्रैक करने के लिए बड़े शहर भेजा जाता है. उस 17 साल के बच्चे पर माता-पिता की उम्मीदों का पहाड़ है लेकिन उसकी अपनी भी कुछ इच्छाएं हैं. इसी सफर में उसे प्यार भी हो जाता है. अब वो लड़का आईआईटी पास करता है या आगे क्या होना है ये जानने के लिए आपको फिल्म ऑल इंडिया रैंक देखना होगा.


वरुण ग्रोवर ने फिल्म ऑल इंडिया रैंक की कहानी लिखी है और इसका निर्देशन भी किया है. राइटर वो पहले से हैं लेकिन निर्देशन की दुनिया में ये उनका पहला कदम है. फिल्म में बोधिसत्व शर्मा ने लीड रोल प्ले किया है. वहीं फिल्म में शीबा चड्ढा, गीता अग्रवाल शर्मा, शशि भूषण और शमता सुदिक्क्षा जैसे सितारे नजर आएंगे. अगर फिल्म की रिलीज की बात करें तो ये 23 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. कम बजट की फिल्मों में जब आम जीवन से जुड़ी कहानियों को पिरोया जाता है तो वो फिल्में हमेशा बॉक्स ऑफस पर अच्छा प्रदर्शन करती हैं. बाकी फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा कि ये हिट होगी या सुपरहिट.


यह भी पढ़ें: कभी 250 रुपये थी पहली सैलरी, आज एक फिल्म के लिए 70 करोड़ वसूलता है ये एक्टर, नाम जानकर हैरान रह जाएंगें