Vicky Kaushal-Katrina Kaif: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के ग्लैमरस कपल्स में से एक हैं. दोनों अपने रोमांस और बॉन्ड से सबको अक्सर चौंका भी देते हैं. कई इवेंट्स और इंटरव्यूज में दोनों को एक-दूसरे के बारे में बात करते हुए देख गया है. 

Continues below advertisement

विक्की पिछले कुछ समय से अपनी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के प्रमोशन में बिजी थे. प्रमोशन के दौरान विक्की ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए थे. अपनी निजी जिंदगी का एक और किस्सा शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि कैटरीना को उनका डांस रिहर्सल वीडियो देखना बहुत पसंद है.

कैटरीना से विक्की को लगता है डर

Continues below advertisement

न्यूज तक से इंटरव्यू में विक्की ने अपनी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के कई राज खोले थे. अपनी पत्नी कैटरीना के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था कि उन्हें मेरा डांस रिहर्सल वीडियो देखना बहुत पसंद है. विक्की ने बताया कि जब भी वह किसी गाने की शूटिंग कर रहे होते हैं तो वह मुझसे मेरी डांस रिहर्सल की वीडियो जरूर मांगती हैं. उन्होंने आगे बताया कि चूंकि कैटरीना बहुत अच्छी डांसर हैं इसलिए वह उनके डांस में कमियां भी निकालती हैं और इस वजह से विक्की को कैटरीना को अपना डांस वीडियो दिखाने में डर भी लगता है.

हजार गलतियां निकालती हैं कटरीना

इस बार में विक्की ने कहा- ''जब मैं किसी गाने की शूटिंग कर रहा होता हूं तो कैटरीना को उसका रिहर्सल वीडियो देखना होता है. क्योंकि वह बहुत अच्छी डांसर हैं. हालांकि जब मैं उन्हें अपना डांस वीडियो दिखाता हूं तो मैं काफी डर जाता हूं क्योंकि वह उनमें 36000 गलतियां निकालती हैं. वह कहने लगती हैं कि मेरे पैर, मेरे हाथ, मेरे एंगल सही नहीं हैं और मुझे इसे सही करना चाहिए.''

यह भी पढ़ें:

क्यों सालों बाद दोबारा शादी करने के लिए तैयार हुए सुंबुल तौकीर के पापा