Imlie Actress Sumbul: सुंबुल के पापा तौकीर हसन खान की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. अदाकारा सुंबुल तौकीर बिग बॉस 16 की कटेंस्टेंट रह चुकी हैं और अब वह अपने पापा की दूसरी शादी कराने जा रही हैं. इमली सीरियल की एक्ट्रेस सुंबुल अपने पापा की दूसरी शादी को लेकर खासा उत्साहित हैं. 

Continues below advertisement

ई - टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सुंबुल के पापा तौकीर हसन खान ने अपनी दूसरी शादी होने को लेकर कहा कि "सुंबुल और सानिया पिछले 10 साल से चाहते थे कि मैं शादी कर लूं". बता दें कि सानिया, सुबुंल की बहन हैं और दोनों बहनें चाहतीं थीं कि उनके पापा दूसरी शादी कर लें, इसलिए तौकीर हसन शादी के लिए राजी हो गए हैं.

सुंबुल के पापा तौकीर हसन से जब ये पूछा गया कि उन्हें दूसरी शादी करते हुए कैसा लग रहा है, तब उन्होंने मजाकिया अंदाज में हंसते हुए कहा कि "ये इनकी साजिश है बड़े पापा के साथ मिलकर, घबराहट हो रही है". बता दें कि सुंबुल के बड़े पापा और तौकीर हसन खान के बड़े भाई सुंबुल से मिलने बिग बॉस 16 में भी आए थे.

Continues below advertisement

सुंबुल के परिवार में आएगी नई बहन

सुंबुल अपने परिवार में अपनी नई बहन को शामिल करने के लिए बहुत खुश हैं. बता दें कि सुंबुल के पापा तौकीर हसन से नीलोफर नाम की महिला की शादी होने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीलोफर अपने पहले पति से वैध तरीके से तलाक ले चुकी हैं और इनकी एक बेटी है, जो नीलोफर के साथ ही रहती है और अब शादी के बाद नीलोफर और उनकी बेटी सुंबुल के परिवार में शामिल होने वाली हैं.

अपने पापा के बारे में  बताते हुए सुंबुल ने बताते हुए कहा कि "हमारे पापा हमारे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा हैं और वे कई सालों से लगातार सपोर्ट कर रहे हैं". इसके साथ ही उन्होंने कहा कि "मैं और सानिया उनके लिए बहुत खुश हैं".

ये भी पढ़ें: सैकड़ों लड़कियों का बलात्कार...ब्लैकमेल...आत्महत्या...पढ़ें Ajmer 92 की दिल दहला देने वाली असली कहानी