Katrina Kaif And Vicky Kaushal Wedding Latest Update: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. हर दिन इस कपल की शादी को लेकर अलग-अलग खबरें सामने आती रहती हैं. हालांकि अभी तक विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. बताया जा रहा है कि राजस्थान में विक्की और कैटरीना रॉयल शादी करेंगे. हालांकि इस शादी में सिर्फ चुनिंदा लोग ही शामिल होने वाले हैं. इतना ही नहीं कपल ने शादी में कई तरह की पाबंदियां भी लगाई हैं. अब कैटरीना कैफ को लेकर इसी बीच एक नई खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर विक्की के फैंस खुशी से झुम उठेंगे.


ये तो हर कोई जानता है कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) पंजाबी मुंडे विक्की कौशल से शादी करने जा रही हैं. ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी से पहले कैटरीना कैफ पंजाबी सीख रही हैं. कैटरीना के इस कदम से ना सिर्फ उन्हें कौशल परिवार से बातचीत करने में आसानी होने वाली है बल्कि एक एक्टर के तौर पर भी उन्हें इस चीज से काफी फायदा मिलने वाला है. इस खबर के आने के बाद से उनके फैंस काफी खुश हैं. खबरों की मानें तो कैौटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर के एक होटल में होने वाली है. 






शुक्रवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इस शादी को लेकर बैठक की थी. अधिकारियों ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि विवाह समारोह के कानून व्यवस्था संबंधित चर्चा करने के लिए ये बैठक रखी गई थी. इस मीटिंग में अधिकारियों के अलावा शादी के आयोजन में जुड़े हुए लोग भी शामिल हुए. बताया जा रहा है कि कैटरीना और विक्की (Katrina And Vicky) की शादी में 120 लोग शामिल होंगे. इतना ही नहीं बल्कि प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए शादी में आने वाले गेस्ट को मोबाइल फोन लाने के लिए मना किया गया है. 


ये भी पढ़ें..


Indian Game Show Episode 6: Vishal Aditya Singh और Vaun Sood को धूल चटा Punit Pathak बने Bharti Singh के शो के हीरो, जीते इतने डॉलर


Nora Fatehi Latest Dance Video: Naach Meri Rani और Ek Toh Kam Zindgani गानों पर जमकर थिरकीं Nora Fatehi, स्टेज पर लगा दी आग