Bharti Singh And Haarsh Limbachiyaa Indian Game Show Episode 6: कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) के शो 'इंडियन गेम शो' (Indian Game Show) का 25 नवंबर से प्रीमियर हो चुका है. शो को लेकर फैंस में शुरू से ही काफी उत्साह देखने को मिल रही थी. अब जब इसका आगाज हो चुका है तो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. हफ्ते में चार दिन इस शो का को प्रसारित किया जाता है, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार.

इस शो में 101 सेलिब्रिटी नजर आएंगे. हर बार भारती और हर्ष सेलेब्स के संग कुछ नया ट्राई करते हुए नजर आएंगे. फिलहाल हम बात कर रहे हैं भारती सिंह के 'इंडियन गेम शो' के छठे एपिसोड के बारे में. इस एपिसोड में नजर आए विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh), पुनीत पाठक Punit Pathak) और वरुण सूद (Varun Sood).

भारती सिंह (Bharti Singh) ने इन दिनों के साथ खूब मस्ती की और अपने तरीके से क्लास भी लगाई. भारती सिंह ने विशाल आदित्य सिंह, पुनीत पाठक और वरुण सूद के लिए तीन राउंड रखा था. जिसमें ज़िप लाइन से लटकते हुए नीचे प्लेटफॉर्म पर आकर अपना हाथ छोड़ देना होता है. जो भी प्लेटफॉर्म पर ब्रेक लगा देता है वो उस राउंड का वीनर होता है और जो टब में गिर जाता है उसे जीरो प्वाइंट मिलते हैं. ऐसे में फर्स्ट राउंट की शुरुआत खतरों के खिलाड़ी फेम पुनीत पाठक से होती है. इस राउंड में पुनीत पाठक को एक प्लाइंट मिलता है और वरुण सूद, विशाल आदित्य सिंह को जीरो.

ऐसे ही भारती सिंह (Bharti Singh) फिर सेकंड और थर्ड राउंड करवाती हैं. इन दोनों राउंड में पुनीत पाठक का भी सिक्का नहीं चल पाता है और जीरो प्लाइंट मिलते हैं. विशाल आदित्य सिंह और वरुण सूद को तो पहले से ही जोरी मिल रहे होते हैं. ऐसे में इस एपिसोड के वीनर बनते हैं पुनीत पाठक. भारती सिंह और हर्ष ने एपिसोड के शुरुआत में घोषणा की होती है कि जो इन तीनों राउंड को जीतेगा उसे एक हजार डॉलर मिलेगा. ऐसे में पुनीत पाठक को ये अमाउंट मिल जाता है.

ये भी पढ़ें...

Good Bye 2021: Sidharth Shukla को साल 2021 में किया गया सबसे ज्यादा सर्च, टॉप में रहीं फीमेल एक्ट्रेस का नाम जान चौंक जाएंगे आप

Video: अमिताभ बच्चन के साथ बैठी थी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन, अचानक सामने आ गए विवेक ओबेरॉय, एक्स को देखकर ऐसी थी दोनों ही हालत