Vicky Kaushal-Shah Rukh Khan Bond: शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'डंकी' 21 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है जिसमें फिल्म काफी अच्छी कमाई कर रही है. इस बीच 'डंकी' की स्टारकास्ट फिल्म के प्रमोशन में बिजी है. हाल ही में शाहरुख खान, तापसी पन्नू और डायरेक्टर राजकुमार हिरानी एक साथ 'डंकी' के बारे में बात करते नजर आए. इस दौरान शाहरुख ने फिल्म की शूटिंग के दौरान विक्की कौशल के साथ बने अपने रिश्ते को लेकर बात की.


'डंकी' के मेकर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर 'डंकी' डायरीज़ नाम से एक नया वीडियो पोस्ट. इस दौरान शाहरुख ने फिल्म में 'क्लासरूम सीन' की शूटिंग का एक किस्सा शेयर किया. उन्होंने कहा, क्लास के जो सीन हैं, इसमें एक ऐसा सीन है जहां मैं विक्की कौशल का निंबू ब्रदर बन चूका हूं.  लोग ब्लड ब्रदर्स बनते हैं, मैं निंबू ब्रदर बन चूका हूं. बहुत प्यार हो चुका है.



'कैटरीना से मैंने जल्दी शादी कर ली...'
शाहरुख खान ने आगे खुलासा करते हुए कहा- एक दो बार तो उसने मुझे फोन कर के भी बोला कि 'कैटरीना से मैंने जल्दी शादी कर ली... अगर शादी नहीं होती तो मैं आप से कर लेता! इस दौरान राजकुमार हिरानी ने आगे बताया कि वो यह देखकर हैरान थे कि फिल्म में एक सीन के बाद शाहरुख ने नींबू का एक टुकड़ा चाटा और फिर उसे विक्की कौशल की ओर बढ़ाया और उन्होंने भी उसे चाट लिया. इसके बाद शाहरुख ने मजाक में कहा कि अब भी वे कभी-कभी मिलते हैं और वही नींबू बांटते हैं.


शाहरुख खान ने की थी विक्की कौशल की तारीफ
बता दें कि इससे पहले भी दुबई में 'डंकी' का प्रमोशन करते हुए शाहरुख खान ने फिल्म में विक्की कौशल की परफॉर्मेंस को सराहा था. उन्होंने कहा था कि विक्की एक बहुत अच्छे दोस्त हैं और उन्हें लगता है कि वह उन बेहतरीन एक्टर्स में से एक है जिनके साथ वे काम कर चुके हैं शाहरुख ने कहा था, जब आप उसे 'डंकी' में देखेंगे, तो आप उसके लिए बहुत प्यार महसूस करेंगे. उसने वाकई में बहुत अच्छा काम किया है और मुझे उनसे सीखने को मिला.


ये भी पढ़ें: गलत फोटोज खींची, ब्लैकमेल किया... 'पुष्पा' एक्टर जगदीश ने कबूल किया जुर्म! सुसाइड करने वाली फीमेल जूनियर आर्टिस्ट को कर रहे थे तंग