Vicky Kaushal And Katrina Kaif New Home Video: विक्की कौशल और कटरीना कैफ (Vicky Kaushal And Katrina Kiaf) इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस कपल ने 9 दिसंबर को सात फेरे लिए. हालांकि अभी भी कपल ने मीडिया से दूरी बना रखी है. आखिरी बार विक्की और कटरीना (Vicky And Katrina) को शुक्रवार की दोपहर जयपुर के लिए रवाना होते हुए देखा गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विक्की और कटरीना (Vicky And Katrina Honeymoon) अभी हनीमून पर नहीं जाएंगे पहले अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करेंगे. खबरें हैं कि विक्की और कटरीना (Vicky And Katrina Wedding) मुंबई पहुंच चुके हैं. विक्की कौशल और कटरीना कैफ शादी (Vicky Kaushal And Katrina Kaif New House) के बाद अब अपने नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं. 


विक्की कौशल और कटरीना कैफ (Vicky Kaushal And Katrina Kaif) के घर को लेकर एक अलग ही बज़ बन चुका है. ये कपल जिस अपार्टमेंट में रहने वाले हैं वो जुहू में स्थइत है और सी-फेसिंग है. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर विक्की और कटरीना के अपॉर्टमेंट के बाहर की एक झलक शेयर की है जहां से समंदर का बेहद ही खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा है. अपार्टमेंट के बाहर नीले पर्दे लगे हुे दिखाई दे रहे हैं. कहा जा रहा है कि देर रात तक यहां कंस्ट्रक्शन का काम हुआ है जिससे नए न्यूली वेड्स के आने से पहले सभी काम पूरे हो जाएं.






ये भी पढ़ें..


Malaika Arora-Arbaaz Khan Divorce: मलाइका से तलाक से पहले अरबाज़ ने कहा था, 'मैंने कभी उनपर कोई रोक-टोक नहीं लगाया'


विक्की कौशल और कैटरीना कैफ" href="abplive.com/entertainment/sonakshi-sinha-wished-rumoured-boyfriend-zaheer-iqbal-birthday-in-such-cute-way-actor-did-official-their-relationship-2014606" data-type="interlinkingkeywords">कटरीना कैफ (Vicky Kaushal And Katrina) अब बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (Anushka Sharma And Virat Kohli) के पड़ोसी बनने वाले हैं. अनुष्का (Anushka) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कपल को उनकी शादीशुदा जिंदगी के लिए बधाई दी थी और नए घर का जिक्र भी किया था. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था- बहुत खुशी की बात है कि आखिरकार शादी कर ली, अब जल्द ही अपने घर में जा  सकोगे और कंस्ट्रक्शन की आवाज हमें सुनाई देनी बंद हो जाएगी.


Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Affair: जहिर इकबाल ने सोशल मीडिया पर सोनाक्षी सिन्हा से पूछा ऐसा सवाल, अब हो रही रिलेशनशिप ऑफिशियल करने की चर्चा!