मुंबई: अपने‌ जमाने की मशहूर अभिनेत्री रहीं विद्या सिन्हा का आज मुंबई के ओशिवारा स्थित विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया गया. विद्या का फेफड़े और दिल की गंभारी बीमारी के कारण आज दोपहर करीब 1 बजे निधन हुआ. वो 72 साल की थीं.

विद्या सिन्हा ने दोपहर एक बजे अंतिम सांस ली. अस्पताल की तमाम प्रकियाओं के बाद दोपहर 3.45 बजे उनका पार्थिव शरीर उनके वर्सोवा स्थिर घर पर ले जाया गया, जहां उनके करीबी लोगों, रिश्तेदारों और सह-कलाकारों ने उनके अंतिम दर्शन किए और उन्हें नम आंखों से विदाई दी. इस मौके पर टीवी सीरियल 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' के कलाकार मोहित मलिक और अंजलि आनंद भी विद्या सिन्हा के अंतिम दर्शन‌ करने पहुंचे. बता दें कि इस सीरियल में मोहित मलिक और अंजलि आनंद विद्या सिन्हा के बेटे और बहू का रोल निभा रहे थे और दोनों ही विद्या सिन्हा‌ के बेहद करीब थे.

तकरीबन 6.30 बजे के आसपास विद्या सिन्हा का पार्थिव शरीर ओशिवरा के विद्युत श्मशान‌ गृह पहुंचा और तमाम विधियों को निभाने के बाद 6.30 और 7.30 बजे के बीच उनकी अंत्येष्टि कर दी गई.

उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड का कोई जाना माना नाम उन्हें अंतिम विदाई देने नहीं पहुंचा. घर पर अंतिम दर्शन करने के बाद मोहित और अंजलि एक बार फिर शवदाह गृह पहुंचे. दोनों के अलावा यहां पहुंचने वाले अन्य नामों में कॉमेडियन सुनील पाल और फिल्म व टीवी अभिनेता अयूब खान के नाम प्रमुख हैं.

विद्या सिन्हा ने 'रजनीगंधा', 'पति, पत्नी और वो', 'छोटी सी बात' जैसी फिल्मों में अपनी सादगी भरे किरदारों के लिए लोकप्रियता पाई और बाद‌ में उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया.

बता दें कि विद्या सिन्हा का पिछले 8 दिनों से मुंबई के जुहू स्थित क्रिटीकेयर अस्पताल में इलाज चल रहा था और उनकी हालत लगातार गंभीर बनी हुई थी. ऐसी हालत में, पहली शादी के दौरान विद्या सिन्हा द्वारा गोद ली गई बेटी जाह्नवी लगातार उनकी देखभाल कर रही थीं और अंतिम क्रिया के दौरान भी उन्होंने अपनी तमाम जिम्मेदारियां निभाईं.