Sri Devi Wrote Husband Name On Back: बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी आज इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन अपने टैलेंट और फिल्मों के जरिए वो आज भी अपने फैंस के दिलों में जिंदा हैं. वहीं अपनी पत्नी को खो देने के बाद बोनी कपूर भी उन्हें काफी याद करते हैं. अपनी पत्नी को लेकर उनका प्यार अक्सर सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट में दिखाई देता है. श्रीदेवी भी बोनी कपूर से बहुत प्यार करती थीं और इस प्यार में एक बार उन्होंने कुछ ऐसा कर डाला था कि बोनी कपूर के लिए वो दिन यादगार बन गया.


पति के नाम का सिंदूर तो सभी पत्नियां अपनी मांग पर लगाती हैं लेकिन शायद ही किसी ने अपनी पीठ पर सिंदूर से अपने पति का नाम लिखा होगा. ये अनोखा काम श्रीदेवी ने किया था. दरअसल साल 2012 में श्रीदेवी और बोनी कपूर लखनऊ के सहारा शहर में दुर्गा पूजा सेलिब्रेट करने पहुंचे थे. तब श्रीदेवी ने अपनी पीठ पर सिंदूर से बोनी कपूर का नाम लिखा था.






इंस्टाग्राम पर बोनी कपूर ने शेयर की थी फोटो
बोनी कपूर ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर श्रीदेवी की ये पुरानी फोटो शेयर की थी जिसमें दिवंगत एक्ट्रेस मांग, गाल और पीठ पर सिंदूर लगाए दिख रही थीं. इसी फोटो में उनकी पीठ पर सिंदूर से बोनी लिखा हुआ दिखाई दे रहा था. ये फोटो दुर्गा पूजा उत्सव में सिंदूर खेला के दौरान की है. बता दें कि सिंदूर खेला के दौरान सभी शादीशुदा महिलाएं एक-दूसरे को सिंदूर लगाती हैं और सिंदूर से खेलती हैं.


2018 में अचानक हो गई थी एक्ट्रेस की मौत
गौरतलब है कि श्रीदेवी 24 फरवरी 2018 को दुबई के एक होटल में मृत पाई गई थीं. उनकी अचानक मौत ने बॉलीवुड जगत से लेकर आम लोगों तक को सदमे में ला दिया था. श्रीदेवी ने 'चांदनी', 'जुदाई', 'नगीना', 'लाडला' जैसी कई फिल्मों में काम किया और अपनी एक खास जगह बनाई. आखिरी बार वे फिल्म 'इंग्लिश-विंग्लिश' में दिखाई दीं.  


ये भी पढ़ें: दो बार मिसकैरेज का दर्द झेल चुकी हैं Kajol, एक हादसे में खो बैठी थीं यादाश्त, अजय देवगन को भी भूल गई थीं एक्ट्रेस