मुम्बई : लीजेंड एक्टर दिलीप कुमार को खराब तबीयत के चलते एक बार फिर से मुम्बई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिलीप कुमार और सायरा बानो‌ के पारिवारिक सूत्र ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि दिलीप कुमार को सोमवार की रात तकरीबन 12.30 बजे के आसपास अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में भर्ती किये जाने की सबसे पहली खबर दिलीप कुमार और सायरा बानो के पारिवारिक मित्र फैजल फारूकी ने दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दी और बताया कि रिकरिंग निमोनिया के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. एबीपी न्यूज़ ने जब लीलावती अस्पताल के डॉक्टर वी. रविशंकर से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि दिलीप कुमार को सीने में हुए कंजेशन के लिए एंटी बायोटिक दवाइयों के जरिये ट्रीट किया जा रहा है. डॉक्टर ने बताया कि दिलीप कुमार को फिलहाल आईसीयू‌ में रखा गया है और उनकी तबीयत को मॉनिटर किया जा रहा है. डॉक्टर ने कहा कि उन्हें कम से कम 3-4 दिन अस्पताल में रहना होगा. उन्होंने बताया कि दिलीप कुमार की तबीयत को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है. याद दिला दें कि पिछले महीने यानि 5 सितंबर को दिलीप कुमार को चेस्ट कंजेशन और निमोनिया की वजह से मुम्बई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 11वें दिन यानि 15 सिंतबर को उन्हें ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था.