नई दिल्ली: हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ इन दिनों भारत में हैं. ऐसे में वो बॉलीवुड स्टार्स के साथ खूब मस्ती कर रहे हैं. जहां एक कार्यक्रम में विल सुपरस्टार ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ काम करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं वहीं अब उन्होंने अभिनेता रणवीर सिंह, करण जौहर, टाइगर श्रॉफ के साथ खूब मस्ती और पार्टी भी की. विल टाइगर की आने वाली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के सेट पर पहुंचे. यहां से उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा की हैं जिनमें वो काफी मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं.
विल ने तस्वीर साझा करते हुए बताया कि वो रणवीर सिंह और करण जौहर से डांस करना सीख रहे हैं. बता दें कि करण जौहर के टॉक शो 'कॉफी विद करण' के सेट पर विल स्मिथ ने करण और रणवीर के साथ काफी सारा टाइम स्पेंड किया.
इसके साथ ही करण और रणवीर ने भी इस दौरान की काफी सारी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से डेब्यू करने वाली चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे और तारा सुतारिया के साथ भी फिल्म के सेट पर स्मिथ के साथ खूब मस्ती की.
अपने भारत दौरे के दौरान स्मित काफी सारी यादें अपने सात ले जाना चाहते हैं इसके लिए वो यहां खुलकर इन्जॉय कर रहे हैं. सोछशल मीडिया पर विल स्मिथ की कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें वो ऑटो रिक्शा चलाते दिखाई दे रहे हैं.