Vedaa Vs Khel Khel Mein Box Office Collection Day 4: अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' और जॉन अब्राहम की 'वेदा' के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है. दोनों ही फिल्म 15 अगस्त को एक साथ रिलीज हुई है और 'स्त्री 2' जैसी बड़ी फिल्म के साथ क्लैश के बावजूद हर रोज 2-4 करोड़ करोड़ कमा रही है. 'वेदा' ने 'खेल खेल में' से बेहतर ओपनिंग की थी. लेकिन अब बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म 'वेदा' से आगे चल रही है.

Continues below advertisement

सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक 'वेदा' ने पहले दिन 6.3 करोड़ रुपए कमाए थे. दूसरे दिन फिल्म की कमाई बेहद कम रही और इसने सिर्फ 1.8 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. तीसरे दिन 'वेदा' ने 2.45 करोड़ रुपए की कमाई की और अब चौथे दिन संडे होने के बावजूद फिल्म का कलेक्शन 2.7 करोड़ रुपए तक सिमट गया. ऐसे में फिल्म चार दिन में महज 13.25 करोड़ रुपए ही कमा पाई.

दिन कलेक्शन
Day 1  ₹ 6.3 करोड़
Day 2  ₹ 1.8 करोड़
Day 3  ₹ 2.45 करोड़
Day 4  ₹ 2.7 करोड़
कुल ₹ 13.25 करोड़

'वेदा' से आगे निकली 'खेल खेल में'अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' ने 5.05 करोड़ रुपए से बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था. दूसरे दिन फिल्म ने 2.05 करोड़ तो तीसरे दिन 3.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. अब चौथे दिन 'खेल खेल में' को संडे का फायदा मिला और फिल्म ने 3.75 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन 13.95 करोड़ रुपए हो गया है जो कि 'वेदा' से ज्यादा है.

Continues below advertisement

दिन कलेक्शन
Day 1  ₹ 5.05 करोड़
Day 2  ₹ 2.05 करोड़
Day 3  ₹ 3.1 करोड़
Day 4 ₹ 3.75 करोड़
कुल ₹ 13.95 करोड़

15 अगस्त को हुआ महाक्लैशबता दें कि 15 अगस्त को 'खेल खेल में' और 'वेदा' समेत बॉलीवुड की 3 और साउथ की 5 फिल्में रिलीज हुई हैं. मोस्ट अवेटेड सीक्वल 'स्त्री 2' भी इसी दिन रिलीज हुई जिसके धुआंधार कलेक्शन के आगे बाकी फिल्मों की कमाई फीकी पड़ गई है.

ये भी पढ़ें: Stree 2 Box Office Collection Day 4: संडे कलेक्शन में टूट गए रिकॉर्ड! 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई ''स्त्री 2'', देखें धुआंधार कलेक्शन