Stree 2 Box Office Collection Day 4: साल की मोस्ट अवेटेड 'स्त्री 2' रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए हुए है. 15 अगस्त को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है. यही वजह है कि हॉरर-कॉमेडी फिल्म हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. 'स्त्री 2' को रिलीज हुए 4 दिन हो गए हैं और संडे बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई की है और नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

Continues below advertisement

''स्त्री 2'' का 14 अगस्त को प्रीव्यू रखा गया था और फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हुई. प्रीव्यू और रिलीज डे के साथ फिल्म ने 76.5 करोड़ की दमदार ओपनिंग की. दूसरे दिन फिल्म 41.5 करोड़ रुपए और तीसरे दिन 54 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. अब चौथे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. सैकनिल्क की मानें तो 'स्त्री 2' ने चौथे दिन 58.2 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की है. 

दिन कलेक्शन
प्रीव्यू ₹ 8.5 करोड़
Day 1  ₹ 76.5 करोड़
Day 2  ₹ 41.5 करोड़
Day 3  ₹ 54 करोड़
Day 4 ₹ 58.2 करोड़
कुल ₹ 230.2 करोड़

200 करोड़ क्लब में शामिल हुई 'स्त्री 2'श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' ने चार दिन में ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है. फिल्म ने भारत में कुल 230.2 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है. 'स्त्री 2' इस साल की दूसरी ऐसी बॉलीवुड फिल्म है जिसने 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. 

Continues below advertisement

2024 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनीबता दें कि 'स्त्री 2' अपने तीसरे दिन के कलेक्शन के साथ साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी थी. वहीं अब चौथे दिन की कमाई के साथ फिल्म ने अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' को पछाड़ दिया है. 'शैतान' ने भारत में 176.05 करोड़ रुपए की कमाई की थी और साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. लेकिन अब ये खिताब 'स्त्री 2' के नाम हो गया है. पहले नंबर पर अब भी फिल्म 'फाइटर' का कब्जा है.

ये भी पढ़ें: 'कोई खान या कपूर आपको सक्सेसफुल नहीं बना सकता...' कंगना रनौत ने इस वजह से नहीं किया बॉलीवुड के टॉप स्टार्स के साथ काम