अभिनेता वरुण तेज का कहना है कि अगर मौका मिले तो वह 'मुकुंदा' की अपनी को-स्टार पूजा हेगड़े के साथ हुकअप करना चाहेंगे. वरुण ने इस बारे में अपने विचार वूट के शो 'फीट अप विद द स्टार्स तेलुगू' के एपिसोड में जाहिर किए.


होस्ट लक्ष्मी मानचू ने वरुण से पूछा कि वह साई पल्लवी, राशि खन्ना और पूजा में से किसके साथ क्या करना पसंद करेंगे, क्रमश: जान लेना, शादी करना और हुकअप करना. इसके जवाब में उन्होंने कहा, "जान लेना-राशि खन्ना की, हुकअप-पूजा हेगड़े के साथ और शादी-साई पल्लवी के साथ करना पसंद करूंगा."





'फीट अप विद द स्टार्स' के तेलुगू वर्जन का प्रसारण सोमवार को होगा. आपको बता दें कि सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ कनेक्ट रहने वाली पूजा की आने वाली फिल्मों का उनके फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.