कॉमेडियन और फिल्म मेकर वरुण ग्रोवर अपने सात साल पुरने कॉमेडी वीडियो के चलते विवादों में आ गए हैं. वरुण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर फिल्म मेकर अशोक पंडित ने पोस्ट किया है. इस वीडियो में वरुण ग्रोवर अभिनेत्री आयशा टाकिया के प्राइवेट पार्ट पर जोक करते दिखाई दे रहे हैं. वरुण ग्रोवर के शो का ये क्लिप सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वरुण का वीडियो क्लिप ट्वीट करते हुए अशोक पंडित ने शबाना आजमी, ऋचा चड्डा, स्वरा भास्कर और नंदिता दास जैसी अभिनेत्रियों को भी टैग किया है.


वीडियो को ट्वीट करते हुए अशोक पंडित ने लिखा, " शबाना आजमी जी, ऋचा चड्डा, स्वरा भास्कर और नंदिता दास की महिलाओं के खिलाफ इस बयान पर चुप्पी जहां वरुण ग्रोवर वाकई में आयशा टाकिया का शोषण कर रहे हैं और उन्हें गाली दे रहे हैं परेशान कर देने वाली है. मैं उन सभी से अपील करता हूं जो महिलाओं की गरिमा और इज्जत का सम्मान करते हैं वो इस कॉमेडियन का नाम लेकर इसे शर्मिंदा करें"





आयशा टाकिया पर ये अभद्र टिप्पणी वरुण ग्रोवर ने उस वक्त की जब वो अमिताभ बच्चन पर जोक कर रहे थे. एक कलाकार के रुप में वरुण ग्रोवर की स्क्रिप्ट का था कि अमिताभ बच्चन भारत में लगभग हर फिल्म का हिस्सा बनते जा रहे हैं. उनका कहना था कि वो हर जगह है... इसी के आगे उन्होंने इस जोक में आयशा टाकिया के प्राइवेट पार्ट पर भी जोक कर दिया जो कि सोशल मीडिया पर उन्हें विवादों में ले आया है.


वरुण के इस वीडियो पर अभिनेता अनूप सोनी ने रिएक्ट करते हुए लिखा, "वरुण ग्रोवर ये बहुत खराब है... वाकई बहुत खराब... ये कॉमेडी नहीं बै."





हालांकि इस वीडियो पर अभी तक वरुण ग्रोवर या आयशा टाकिया तदोनों में से किसी ने भी अपने रिएक्शन नहीं दिया है. अनूप सोनी के साथ साथ-साथ अभिनेत्री ऋचा चड्डा ने अशोक पंडित के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा, "सर, आपके लिए और जो लोग फिर से मुझपर निशाना साधने के लिए इंतजार कर रहे हैं, मैं सभी से ये कहना चाहूंगी कि हमारे देश में हर दिन क्राइम के साथ-साथ बहुत कुछ हो रहा है, ऐसे में मुझे अपना एक अभिनेत्री के तौर पर सारा काम छोड़ कर सारा दिन ट्विटर ही बैठ जाना चाहिए."