Rhea Chakraborty Dating: सुशांत सिंह राजपूत के निधन के ढाई साल बाद रिया चक्रवर्ती की लाइफ में फिर से प्यार की एंट्री हुई है. एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है.  जून 2020 में एसएसआर की मौत के बाद पब्लिक ट्रायल झेलने वाली एक्ट्रेस कथित तौर पर सीमा सजदेह के भाई बंटी सजदेह को डेट कर रही है. बंटी स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की फील्ड में सबसे बड़ी मैनेजमेंट फर्मों में से एक के मालिक है. बंटी की पहले सोनाक्षी सिन्हा को डेट करने की अफवाह थी.


रिलेशनशिप को प्राइवेट रखना चाहते हैं बंटी और रिया
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने बताया कि बंटी और रिया साथ हैं लेकिन वे अपने रिलेशनशिप को प्राइवेट रखना चाहते हैं. सोर्स ने दावा किया, "उन्हें एक साथ और खुश देखना बहुत अच्छा है. पिछले कुछ सालों में रिया ने जो कुछ भी झेला है, बंटी उसका कंधा और सपोर्ट सिस्टम रहा है. जब चीजें गंदी हो रही थीं तो वह उसके लिए वहां था. "रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रिया पास्ट में बंटी की क्लाइंट्स में से थी और जब सुशांत की मौत के संबंध में रिया से पूछताछ की गई तो उसे भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था.


 बता दे कि बंटी सजदेह कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट के एमडी और सीईओ हैं. एजेंसी विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन सहित स्पोर्ट्स वर्ल्ड के कुछ सबसे बड़े नामों को संभालती है. वह धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी का भी हिस्सा हैं.


सुशांत सिंह के निधन के बाद सुर्खियों में आ गई थीं रिया
रिया की बात करें तो सुशांत की मौत के बाद एक्ट्रेस सुर्खियों में छा गई थीं. जून 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की अचानक मौत से पहले कुछ समय के लिए उन्होंने दिवंगत एक्टर को डेट किया था. सुशांत के निधन के बाद, एक्टर की फैमिली ने रिया पर उन्हें मानसिक रूप से परेशान करने, पैसे के लिए उनका शोषण करने और उनकी मौत में भूमिका निभाने का आरोप लगाया था. एक्ट्रेस से प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पूछताछ की थी. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भी उनसे पूछताछ की थी और 2020 में एक महीने के लिए जेल भी गई थी.






लो प्रोफाइल बनी हुई हैं रिया
जेल से रिहा होने के बाद से रिया ने कुछ पब्लिक इवेंट्स किए हैं, लेकिन वह अब एक लो प्रोफाइल बनाए हुए हैं. वह अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ‘चेहरे’ में भी नजर आई थीं, लेकिन उसके बाद उन्होंने कोई फिल्म साइन नहीं की.


ये भी पढ़ें:Salaam Venky की स्क्रीनिंग में Aamir Khan ऑल ग्रे लुक में हुए स्पॉट, तस्वीरें हुई वायरल