नई दिल्ली: अभिनेता वरुण धवन बॉलीवुड के उन चंद खुशकिस्मत सितारों में से हैं जिन्होंने अब तक एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है. ये रिकॉर्ड कोई आम नहीं है. वरुण ने साल 2012 में फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ दी ईयर’ से हिंदी सिनेमा में अपना डेब्यू किया. इस फिल्म के बाद से पिछले 6 सालों में उन्होंने जितनी भी फिल्में की वो सभी बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं. आज वरुण अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं और जन्मदिन पर भी वो अपने काम में ही बिजी रहने वाले हैं. पिछले साल वो फिल्म ‘जुड़वा 2’ की शूटिंग कर रहे थे और इस बार मल्टी स्टारर फिल्म ‘कलंक’ की शूटिंग में बिजी हैं.


पढाई-लिखाई में मेहनती रहे हैं वरुण धवन


वरुण धवन ने शुरुआती पढ़ाई मुंबई के बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से की. वो पढ़ाई में काफी तेज थे. वरुण ने दसवीं क्लास में 82 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. बाद में वरुण धवन ने इंग्लैड के नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया.


वरुण धवन को बॉलीवुड में एंट्री पाने के लिए आम लोगों की तरह स्ट्रगल नहीं करना पड़ा. इसकी एक बड़ी वजह ये है कि वो हिंदी सिनेमा के दिग्गज निर्देशक डेविड धवन के बेटे हैं. फिल्मी परिवार से आने वाले वरुण को फिल्म तो आसानी से मिल गई, लेकिन लगातार हिट पर हिट फिल्में देना उनकी अदाकारी और कड़ी मेहनत का नतीजा रही है.


वरुण धवन गोविंदा के बहुत बड़े फैन हैं. उन्होंने अपने पिता डेविड धवन के साथ गोविंदा के कई प्रोजेक्ट में काम भी किया.


चॉकलेटी लुक से मिली शोहरत



वरुण धवन अपने पहली ही फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में कॉलेज स्टूडेंट के किरदार में नजर आए. इस फिल्म में उनके चॉकलेटी लुक ने दर्शकों को अपना दीवाना बना डाला. पहली फिल्म के लिए उन्हें फेवरेट मेल डेब्यू कैटेगरी में लायंस गोल्ड अवॉर्ड्स से नवाजा गया. बाद में ‘मैं तेरा हीरो’ और ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां’ जैसी बहुचर्चित फिल्मों ने उनके स्टारडम में चार चांद लगा दिए.


‘बदलापुर’ से बदली इमेज


वरुण धवन एक लोकप्रिय अभिनेता तो बन चुके थे, लेकिन समीक्षकों की नजरों में डेविड धवन का ये बेटा सिर्फ एक हंसी मजाक और कॉमेडी करने वाला हीरो मात्र बनकर रह गया था, जिसकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तो चलती थीं, लेकिन समीक्षकों की नजरों में अदाकारी के मामले में वरुण जीरो ही साबित हो रहे थे.



तभी साल 2015 में निर्देशक श्रीराम राघवन की फिल्म ‘बदलापुर’ में वरुण धवन नजर आए. इस फिल्म में वरुण ने अपने चॉकलेटी हीरो के नकाब को उतार फेंका और समीक्षकों की नजरों में भी अपनी अदाकारी साबित की. कॉमेडी करते करते अचानक वरुण अपनी बीवी की मौत का बदला लेने लगे. इस फिल्म में उनकी सीरीयस एक्टिंग से उनके फैंस भी चौंक उठे.


'बदलापुर' के बाद वरूण धवन 2015 में ही दो और बड़ी फिल्मों में नज़र आए. ये फिल्में थीं 'एबीसीडी 2' और 'दिलवाले'. इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की. इसके बाद 2016 में वरूण 'ढ़िशूम' में नज़र आए. 2017 में वरूण ने आलिया भट्ट के साथ 'बदरीनाथ की दुल्हनिया' फिल्म की जिसने धमाकेदार कमाई की.



बचपन में वरुण धवन रेसलर बनना चाहते थे. डब्ल्यू डब्ल्यू ई के दिग्गज रेसलर द रॉक (ड्वेन जॉनसन) उनके पसंदीदा रेसलर हैं.


‘अक्टूबर’ से साबित की अपनी अदाकारी


हाल ही में 13 अप्रैल को दिग्गज निर्देशक शूजित सरकार की फिल्म ‘अक्टूबर’ बड़े परदे पर रिलीज हुई. इस फिल्म में वरुण धवन और न्यू-कमर बनिता संधू ने मुख्य भूमिका निभाई. ‘अक्टूबर’ में वरुण की अदाकारी को देखकर फिल्म समीक्षक भी हैरत में पड़ गए.



वरुण की पिछली दो फिल्में ‘बद्रीनाथ की दुल्हनियां’ और ‘जुड़वा 2’ कॉमेडी फिल्में थीं. इन दोनों फिल्मों में वरुण ने वही सब किया जो वो अपने डेब्यू के बाद से करते आ रहे थे. ऐसे में अचानक ‘अक्टूबर’ जैसी गंभीर फिल्म करना और उसमें भी खुद को साबित करना कोई आसान काम नहीं था लेकिन वरुण ने दिखाया कि वो इस इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी की वजह से टिके हैं.


आने वाली फिल्मों से भी है उम्मीदें


वरुण धवन फिलहाल कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं लेकिन फिल्म ‘सुई धागा: मेड इन इंडिया’ और ‘कलंक’ से उनके फैंस को काफी उम्मीदे हैं. ‘सुई धागा’ का निर्देशन शरत कटारिया कर रहे हैं. इस फिल्म में वरुण अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साख नजर आएंगे. फिल्म की शुरुआती तस्वीरों से लोगों को उम्मीद है कि एक बार फिर वरुण उनके लिए कुछ अलग लेकर आएंगे.



इसके अलावा हाल में करण जौहर ने फिल्म ‘कलंक’ का एलान किया है, जिसमें कई दिग्गज सितारों की मौजूदगी होगी ऐसे में वरुण को खुद को एक बार फिर साबित करना होगा. ‘अक्टूबर’ में अपनी शानदार अदाकारी दिखाने वाले वरुण अब समीक्षकों की नजरों में भी एक उभरते हुए सितारे के तौर पर जगह बना रहे हैं. यही वजह है कि आने वाली फिल्में उनके अभिनय करियर के लिए काफी अहम होने वाली हैं.