बॉलीवुड वरुण धवन ने अपनी एक्टिंग स्किल से ये तो साबित कर दिया है कि वो इंडस्ट्री में अपने टेलेंट की वजह से टिके हैं. उन्होंने कई अच्छी फिल्में दी हैं. इसी साल 24 जनवरी को वरुण धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी कर ली. दोनों ने एक बहुत ही छोटे से फंक्शन में शादी की सारी रस्में निभाई.


ये शादी बॉलीवुड की भारी-भरकम शादियों की तरह नहीं थी. इसमें कुछ करीबी लोगों को ही बुलाया गया था. वरुण धवन ने अब अपनी शादी को लेकर कई खुलकर बात की और बताया कि उनकी शादी दूसरी शादियों की तरह क्यों नहीं हुई?


वरुण धवन की शादी एक इंटीमेट फंक्शन में हुई थी, जिसमें कुछ करीबी लोगों को ही आमंत्रित किया गया था. HT से बात करते हुए वरुण ने बताया कि "हमें जिम्मेदार सिटिजन की तरह रूल्स को फॉलो करना था. मैं कोई ऐसा इंसान हूं जो बहुत कुछ बड़ा नहीं करना चाहता. आपको जहां रखा गया है उसका सम्मान किया जाना चाहिए. मेरे परिवार में कई बुजुर्ग आ रहे थे, मैं चाहता था सब सुरक्षित रहें और इसके लिए ये जरूरी था." 


इस बारे में आगे बात करते हुए वरुण ने कहा कि "जहां तक ​​मेरी पर्सनल लाइफ की बात है तो मैं एक ऐसा शख्स हूं जो हर चीज को लो रखना चाहता है. वैसे भी नताशा फिल्मी दुनिया से नहीं हैं ऐसे में बहुत  ज्यादा शो शा ज्यादा हो जाता और ये वक्त उसके लिए नहीं है. हमें अपने देश के साथ खड़ा होना चाहिए. जरूरी ये है कि स्कूल और बाकी चीज़े खुल सके."


वरुण ने आगे अपनी शादी को लेकर कहा कि उनकी शादी की तैयारियां पूरी तरह से उनके परिवार और नताशा की फैमिली की तरफ से की गईं थी. "मैं किसी चीज़ का क्रेडिट लेना नहीं चाहता, मैंने सिर्फ लोगों की संख्या के बारे में बताया था. किसी को कोई रूल नहीं तोड़ने थे क्योंकि मैं डरा हुआ था. मैने कोविड की वजह से अपनी मॉसी को खोया था मैं खुद भी कोविड पॉजिटिव हो गया था."


वरुण ने बताया कि उन्होंने अपनी शादी तक लगातार शूट किया था. उन्होंने हाल ही में फिल्म 'भेड़िया' की शूटिंग पूरी की है और फिल्म 'जुग जुग जीयो' के लिए काम शुरू कर दिया है. शादी के बाद उनकी जिन्दगी में क्या बदलाव आए इस पर उन्होंने कहा कि 'सब कुछ पहले जैसा ही है मुझे कोई परेशान नहीं हो रही क्योंकि मेरे पास काफी समय है.' 


ये भी पढ़ें-


 


करीना कपूर को बेटी की तरह मानती हैं शर्मीला टेगौर, बहू की इस काम की तारीफ करती हैं दिग्गज एक्ट्रेस


 


Amitabh Bachchan की फिल्म 'काला पत्थर' के 42 साल पूरे, बिग बी का खुलासा, फिल्मों से पहले ये नौकरी करते थे एक्टर