बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म 'काला पत्थर' को 42 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर बिग बी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक स्पेशल पोस्ट शेयर की, जिसके साथ उन्होंने दिल को छू लेने वाला नोट भी लिखा हैं. अमिताभ ने इस पोस्ट में अपनी पहली नौकरी को लेकर भी खुलासा किया है जो वो बॉलीवुड में आने से पहले किया करते थे. 


काला पत्थर के 42 साल पूरे होने के मौके पर अमिताभ ने फिल्म से जुड़ी अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा ''काला पत्थर के 42 साल .. !!! समय गुजर गया. इस फिल्म से जुड़े कई अनुभव मेरी खुद की जिन्दगी से जुड़े हुए हैं. जब मैं कोलकाता की एक कोयला कंपनी में काम करता था. फिल्मों में आने से पहले ये मेरी पहली नौकरी थी, सच में मैं धनबाद और आसनसोल की कोयला खदानों में काम कर रहा था." अमिताभ बच्चन की इस पोस्ट का काफी पसंद किया जा रहा है. कुछ ही घंटों में इसे 1.3 लाख लाइक्स मिल चुके हैं.


काला पत्थर फिल्म चासनाला माइनिंग डिजास्टर पर बनी थी. सरकार आंकड़ों के मुताबिक इस हादसे में 375 लोग मारे गए थे. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म थी जिसमें अमिताभ बच्चन के अलावा शत्रुघ्न सिन्हा, शशि कपूर, राखी, नीतू सिंह और परवीन बॉबी जैसे कलाकारों ने काम किया था.  इस फिल्म को डायरेक्ट किया ता यश चोपड़ा ने. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने एक ऐसे नौसेना अधिकारी का रोल निभाया था अपने अतीत को भूलने के लिए खदान में कान करता है. इस रोल के लिए अमिताभ बच्चन को काफी सराहा गया था.


 बता दे कि अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म 'चेहरे' में नजर आने वाले हैं ये फिल्म भी रिलीज को तैयार है इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी, रघुबीर यादव और रिया चक्रवर्ती भी दिखाई देंगी इसके अलावा वो आलिया भट्ट और रनबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी अहम रोल निभा रहे हैं. यही नहीं उनके पास 'झुंड', 'अलविदा', नाग अश्विन की अगली, 'मेयडे' जैसे कई प्रोजेक्ट हैं.