Anjini Dhawan Video: फेमस डॉयरेक्टर अनुराग कश्यप की 22 साल की बेटी आलिया कश्यप ने गुरुवार को अपने बॉयफेंड शेन ग्रेगोइरे से सगाई कर ली. इस खास फंक्शन में बॉलीवुड के कई सितारे तो शामिल हुए ही साथ ही आलिया के दोस्त और स्टारकिड्स भी पहुंचे. जिसमें सुहाना खान से लेकर पलक तिवारी तक शामिल थे, लेकिन इस दौरान सबका ध्यान जिसने खींचा वो थीं वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन. 


साड़ी पहन अंजिनी धवन ने ढाया कहर
अंजिनी वरुण धवन के कजन सिद्धार्थ धवन की बेटी हैं. जो 23 साल की है. कम उम्र में ही अंजिनी खासी पॉपुलर हैं. हालांकि अभी उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू नहीं किया है लेकिन उनके लुक्स और खूबसूरती के फैंस दीवाने हैं. अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो आलिया कश्यप की सगाई से बाहर आती नजर आ रही हैं. पिंक साड़ी में अंजिनी सभी का दिल जीत रही हैं. लाइट पिंक साड़ी में अंजिनी बेहद हसीन लग रही हैं. उनका लुक देख यूजर्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.






साड़ी में लड़खड़ाती आईं नजर
हालांकि इस दौरान अंजिनी को साड़ी पहन दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा. साड़ी को हैंडल करना उनके लिए थोड़ा मुश्किल साबित हो रहा था फिर भी उन्होंने इसे बेहद खूबसूरती से कैरी किया. इस दौरान अंजिनी कभी बाल तो कभी साड़ी को संभालती दिखीं. पैपराजी को देख वो थोड़ा शरमा भी गईं.






फैंस को भाया अंजिनी का लुक
फैंस को अंजिनी का ये लुक काफी पसंद आ रहा है. कुछ यूजर्स अंजिनी के लड़खड़ाने पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं तो कुछ उनके लुक की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने उनके वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'साड़ी पहन कर चला नहीं जा रहा है'. वहीं एक अन्य ने लिखा, 'किस साड़ी चार्म की बात हो रही है? वो सही से चल भी नहीं पा रही है.' वहीं कई लोग उनके इस लुक की तारीफ करते हुए लव और हार्ट रिएक्ट कर रहे हैं.






यह भी पढ़ें: एक्स हसबैंड अनुराग कश्यप की बेटी की इंगेजमेंट में पहुंची कल्कि कोचलिन, पेस्टल फ्लोरल साड़ी पहने दिखीं एक्ट्रेस