Varun Dhawan Kriti Sanon Bhediya : बॉलीवुड एक्ट्रेस वरुण धवन (Varun Dhawan) और एक्ट्रेस कृति सैनन (Kriti Sanon) अपनी नई फिल्म भेड़िया (Bhediya) को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इन दिनों दोनों सितारे इस फिल्म के प्रमोशन में जोर-जोर से जुटे हुए हैं. जब से 'भेड़िया' का ट्रेलर लॉन्च हुआ है तब से फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि इसमें वरुण धवन भेड़िया बनकर शिकार करते हुए दिखाई देंगे. ट्रेलर से साफ हो गया है कि फिल्म के वीएफएक्स और विजुअल्स पर खूब पैसे खर्च किए गए हैं.


क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी अरुणाचल प्रदेश के जंगलों पर सेट की गई है. इसमें वरुण धवन ने भास्कर का रोल निभाया है, जिसे एक रात भेड़िया काट लेता है. इसके बाद भास्कर में भेड़िया जैसी ताकत आ जाती है. वह अक्सर रात को भेड़िया में बदल जाता है. दूर से ही किसी की भी हरकत को सुनने लग जाता है और उनके अंदर कई इंसानों की ताकत आ जाती है. अब भास्कर ठीक हो पाता है कि नहीं ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.






भेड़िया की स्टारकास्ट
वरुण (Varun Dhawan) की फिल्म भेड़िया (Bhediya) में कृति सैनन (Kriti Sanon) डॉक्टर अनिका मित्तल के रोल में नजर आएंगी. वरुण और कृति के अलावा दीपका डोबरियाल (Deepak Dobriyal), अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में दिखेंगे. इस फिल्म को हिंदी के अलावा तेलुगू, तमिल जैसी भाषाओं में 2डी और 3डी फॉर्मेंट में 25 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.

फिल्म भेड़िया का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है. इससे पहले वह 'स्त्री' (Stee) और 'बाला' (Bala) जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. वहीं, फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान (Dinesh Vijan) हैं. 'भेड़िया' उनकी कॉमेडी-हारर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. इससे पहले वह 'स्त्री' और 'रूही' (Roohi) का निर्माण कर चुके हैं. 


यह भी पढ़ें- Arshi Khan Wedding: बिजनेसमैन ब्वॉयफ्रेंड के साथ निकाह करेंगी अर्शी खान, बताया कब बनेंगी दुल्हन