Valentine Day 2024: दुनियाभर में आज प्यार की खुमारी छाई हुई है. हर प्रेमी जोड़ा मोहब्बत का दिन यानी वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर रहा है. कुछ अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं तो कुछ अपनी लव लाइफ पर प्यार लुटा रहे हैं. इन सबके बीच बॉलीवुड सेलेब्स भी वैलेंटाइन डे पर अपने स्पेशल वन के लिए सोशल मीडिया पर अपनी फीलिंग्स बयां कर रहे हैं. बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के साथ-साथ शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने अपने इंस्टा पर एक दूसरे के लिए रोमांटिंक मैसेज शेयर किए हैं.


वैलेंटाइन डे पर करण सिंह ग्रोवर ने बिपाशा बसु को दिया सरप्राइज
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने एक शांत वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने का ऑप्शन चुना, क्योंकि उनकी बेटी देवी गहरी नींद में सोई थी. शांत माहौल के बावजूद, करण ने अपनी प्यारी पत्नी बिपाशा को बैलून्स का एक बंच देकर ना केवल उन्हें सरप्राइज किया बल्कि स्पेशल भी फील कराया. वहीं एक्ट्रेस ने  इस दिल छू लेने वाले पल को अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर कैद किया, और लिखा, "मेरे मंकी ने मुझे वेलेंटाइन डे के रिचुअल के साथ सरप्राइज कर दिया... एक बहुत ही शांत सेलिब्रएशन! मैं तुमसे प्यार करती हूं"




बिपाशा ने मेंहदी फंक्शन की तस्वीर शेयर कर करण को वैलेंटाइन किया विश
वैलेंटाइन के रोमांटिक माहौल के बीच, बिपाशा ने अपने मेहंदी समारोह की एक यादगार झलक भी शेयक की. तस्वीर में, धूम 2 की एक्ट्रेस पिंक और और पिस्ता कलर के फ्लावर प्रिंट के आउटफिट के साथ फ्लावर्स ज्वैलरी पहने काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं.जबकि फाइटर स्टार भी व्हाइट आउटफिट में डैपर लग रहे हैं. दोनों एक दूसरे में खोए हुए नजर आ रहे हैं. बिपाशा ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "माई फॉरएवर वैलेंटाइन @iamksgofficial। सभी को वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं! मंकी लव."


 






करण ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक दिल छू लेने वाले कैप्शन के साथ अपनी लविंग वाइफ की एक प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "हमेशा के लिए मेरा वैलेंटाइन... हैप्पी वैलेंटाइन डे मेरे प्यार। मेरे साथ बने रहने के लिए थैंक्यू, आई लव यू."






राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी को वैलेंटाइन डे किया विश
राज कुंद्रा ने वेलेंटाइन डे पर रोमांटिक अंदाज के साथ अपनी वाइफ शिल्पा शेट्टी को विश किया. उन्होंने पत्नी शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के साथ सबसे यादगार पलों को जाहिर करते हुए एक वीडियो असेंबल तैयार किया है. वीडियो में शिल्पा और राज रोमांटिक पल एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, "माई क्वीन, माई लव, माई सोल मेट... हैप्पी वैलेंटाइन डे @theshilpashetty आई लव यू #इनफिनिटी." शिल्पा ने भी राज की इन फीलिंग्स पर रिएक्शन देते हुए लिखा, "ओह... लव यू कुकी,"



इन सबके बीच बता दें कि शिल्पा, राज और उनके प्यारे बच्चे वियान और समिशा सहित पूरा कुंद्रा परिवार वेलेंटाइन डे से ठीक पहले वेकेशन पर रवाना हो चुका है. उन्हें बीती रात मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.


ये भी पढ़ें:-Lal Salaam BO Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर कछुए की चाल चल रही है रजनीकांत की फिल्म, पांचवें दिन भी की इतनी कम कमाई