Sara Ali Khan Workout in Gym: सारा अली खान (Sara Ali Khan) बी टाउन की वह एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है. इस दौरान सारा अली खान ने सिंबा और केदारनाथ (Kedarnath) जैसी सुपरहिट फिल्में भी दी हैं. इस बीच सोशल मीडिया सारा अली खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सारा जिम में कड़ी मेहनत करती नजर आ रही हैं. 

इंटेंस वर्कआउट करती दिखीं सारा अली खान

गौरतलब है कि सारा अली खान को फिटनेस का काफी शौक है. आए दिन सारा अली खान को जिम के जाते हुए स्पॉट किया जाता है. दरअसल जिम और वर्कआउट की वजह से सारा अली खान इन दिनों बॉलीवुड की टॉप फिटेस्ट एक्ट्रेस में भी शुमार हैं. इस बीच गौर करें सारा अली खान के लेटेस्ट वर्कआउट वीडियो पर तो इसमें सारा जिम में पसीना बहाती हुईं नजर आ रही है. दरअसल सारा अली खान ने इस वीडियो को हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया है. सारा के इस वीडियो में आप उनकी हार्ड कार्डिओ ट्रेनिंग का अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं. फैन्स सारा अली खान के इस वर्कआउट वीडियो को काफी पसंद भी कर रहे हैं. 

फिटनेस की दीवानी हैं सारा अली खान

दरअसल ये पहला मौका नहीं हैं, जब सारा अली खान (Sara Ali Khan) का कोई वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है. इससे पहले कई मरतबा सारा अपने जिम सेशन के वीडियो को शेयर करती हुईं देखी जा चुकी हैं. मालूम हो कि हिंदी सिनेमा में एंट्री से पहले सारा अली खान काफी ओवरवेट हुआ करती थीं लेकिन जिम में कड़ी मेहनत करने के बाद सारा ने खुद के फिल्म इंडस्ट्री के लायक बनाया और आज उन्हें फिटनेस की दीवानी भी कहा जाता है. 

कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं Urfi Javed, अब किया हैरान करने वाला खुलासा

Liger Trailer: विजय देवरकोंडा की बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री, ट्रेलर में दिखा जबरदस्त एक्शन