Uri : The Surgical Strike Box Office Collection: सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म 'उरी' ने इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म को समीक्षकों ने अच्छा बताया है और रेटिंग भी अच्छी मिली है. इस फिल्म ने दर्शकों का दिल भी जीत लिया है और इसी का नतीजा है कि इसने चार दिनों में 46 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है.


मार्केट एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं. इस फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 8.20 करोड़, दूसरे दिन शनिवार को 12.43 करोड़, तीसरे दिन रविवार को 15.10 करोड़ और चौथे दिन सोमवार को 10.51 करोड़ कमाए. कुल मिलाकर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म 46.24 करोड़ की कमाई कर चुकी है.






ये फिल्म भारत में सिर्फ 1500 स्क्रीन पर रिलीज हुई है और इस लिहाज से ये कमाई बहुत अच्छी मानी जा रही है. तरण आदर्श ने लिखा है कि जो मेकर्स ये सोचते हैं कि हॉलीडे रिलीज फिल्म के हिट होने का गारंटी है उन्हें एक बार फिर सोचना चाहिए. 'बाहुबली', 'राजी', 'संजू', 'स्त्री' और अब 'उरी'. ये सारी वो फिल्म हैं जो नॉन-हॉलीवुड पर रिलीज हुई हैं और शानदार कमाई की है.


 





सेना के जज्बे और शहादत को बयां करती है 'उरी'


'उरी' एक देशभक्ति फिल्म है जो कि सच्ची घटनाओं पर आधारित है. फिल्म की कहानी सेना के एक ऐसे ऑपरेशन के बारे में बताता है जिसमें जवानों ने दुश्मन के घर में घुसकर अपने जवानों की शहादत का बदला लिया. एबीपी न्यूज़ ने अपने रिव्यू में इस फिल्म को चार स्टार दिया है. फिल्म में विक्की कौशल, मोहित रैना, परेश रावल और यामी गौतम जैसे स्टार्स हैं. फिल्म का निर्देशन आदित्य धार ने किया है. जो इससे पहले कई बेहतरीन फिल्मों के लिए बतौर लेखक काम कर चुके हैं. पढ़ें रिव्यू