The Accidental Prime Minister:  अभिनेता अनुपम खेर की फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' इन दिनों सिनेमाघरों में चल रही है. फिल्म प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर आधारित है. फिल्म को काफी आलोचनाएं भी झेलनी पड़ रही हैं. लेकिन फिल्म ठीकठाक कमाई कर रही है. इसी बीच अनुपम खेर तीन महीने के लिए न्यूयॉर्क रवाना हो गए हैं. न्यूयॉर्क जाने से पहले अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है. अनुपम खेर ने इसमें कहा है कि इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान लोगों ने उन्हें बहुत ही जली खोटी सुनाई.


वीडियो में अनुपम खेर कहते दिख रहे हैं, ''22 दिन हिंदुस्तान रहने के बाद अब न्यूयॉर्क जाने का समय आ गया है. इन 22 दिनों में मैंने बहुत कुछ किया. मजा आया. खजुराहो गया फेस्टिवल में, बनारस काशी विश्वनाथ मंदिर गया. इन 22 दिनों में फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का प्रमोशन भी किया. जो कुछ भी हुआ वो बहुत ड्रैमेटिक था. लोगों को बहुत परेशानी हुई. बहुत लोगों ने जली-कटी सुनाई लेकिन बहते हुए दरिया को रोकना बहुत मुश्किल होता है. पिक्चर अच्छी हो तो लोगों को पसंद आती है. फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया और कमाई बढ़ती जा रही है, बढ़ती रहेगी. आप लोगों को याद करता हूं, न्यूयॉर्क जाकर मिस करुंगा. आप लोगों को प्यार, जय हिंद.''


 





आपको बता दें इसके अलावा अनुपम खेर ने फिल्म को मिल रही नकारात्मक समीक्षा पर ये भी कहा, ''आलोचना हमेशा से देश में दिल बहलाव का जरिया रहा है. अब फिल्म आलोचना भी भारतीयों के लिए स्व-मनोरंजन का एक बड़ा स्रोत बन गई है. मैं आलोचना या फिल्म आलोचना को दिल पे नहीं लेता. अंतत: यह सिर्फ किसी पुरुष या महिला की राय होती है और मैंने अपने करियर में अच्छी-बुरी दोनों तरह की तमाम समीक्षाएं देखी हैं."



'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की समीक्षाओं के बारे में अनुपम के क्या विचार हैं ? इस पर उन्होंने कहा, "हमने एक ऐसे नायक की कहानी को बताने की कोशिश की है, जो उस दर्जे के राजनीतिज्ञ नहीं थे, जितना होने की जरूरत थी. यह फिल्म डॉ. सिंह के राजनीतिक सलाहकार द्वारा लिखी गई पुस्तक पर आधारित है. लेकिन यह बायोपिक नहीं है. इसमें भारत के राजनीति के 10 महत्वपूर्ण वर्षों को दर्शाया गया है. आप फिल्म के बारे में भले ही ज्यादा न सोचें, लेकिन देश के फिल्मी दर्शकों की समझ को कम मत आंकिए."