Urfi Javed Video: उर्फी जावेद हर दिन अपने नए अंदाज के साथ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती हैं. कभी अपने कपड़ों को लेकर तो कभी अपनी बातों को लेकर. इन सब के अलावा लगता है कि उर्फी आलिया भट्ट से काफी इंस्पायर्ड हैं. तभी तो उन्हें अपने अंदाज में टक्कर देती नजर आ रही हैं.


दरअसल, सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का गेटअप लिया हुआ है. वहीं अंदाज, वहीं अदाएं.. बालों को संवारती हुई सफेद साड़ी में ढोल की धुन पर मटकती हुई उर्फी जावेद का लुक देखने लायक है. वीडियो में आप देख सकते हैं उर्फी जावेद.. ढोलिदा गाने पर हाथों में चूड़ियां, कानों में इयरिंग्स को सेट करती हुई नजर आ रही हैं. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'पहचाना कौन? इस लुक को रीक्रिएट करते हुए बहुत मजा आया'. आपको याद दिला दें, कुछ दिनों पहले ही फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का पहला गाना ढोलिदा रिलीज हुआ था.





यह फिल्म का एक सेलिब्रेटी गरबा नंबर है, जिसमें गंगूबाई उर्फ आलिया भट्ट ढोल की धुन पर डांस करती नजर आई थीं. वहीं अब इसे रीक्रिएट करते हुए उर्फी जावेद आलिया को टक्कर देती नजर आ रही हैं. जी हां, ऐसा हमारा नहीं, बल्कि फैंस का कहना है. लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वीडियो पर कुछ ही मिनटों में अब तक हजारों व्यूज आ चुके हैं. कुछ यूजर्स का तो कहना है कि, उन्होंने पहली बार ढंग के कपड़े पहने हैं. अब इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि उर्फी अपने अतरंगी अंदाज के लिए जानी जाती हैं. आए दिन वह अपने रिवीलिंग ड्रेस में फैंस को घायल करती हैं. हालांकि, ज्यादातर उन्हें अपने ऐसे कपड़ों के लिए ट्रोल ही होना पड़ता है.


यह भी पढ़ें - Watch: सूरज की रौशनी सी चमक रही हैं Akshara Singh, पलटकर दी ऐसी मुस्कान, जो ले लेगी आपकी जान


Farhan Shibani's Wedding: शादी से पहले Honey Irani ने खोले होने वाली बहू के राज, जानिए क्या कहा