Urfi Javed On Chahatt Khanna : उर्फी जावेद (Urfi Javed) के लिए ट्रोल होना कोई नई बात नहीं है. शायद ही ऐसा कोई दिन जाता हो जब उर्फी किसी नए आउटफिट में बाहर निकलती हों और ट्रोल ना होती हों. लेकिन उर्फी भी अब ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देती हैं फिर चाहें वो कोई सेलेब हो या आम इंसान. यहां तक कि उर्फी अब ट्रोलर्स के खिलाफ साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाने से भी पीछे नहीं हटतीं. अब हाल ही में उर्फी ने एक फेमस एक्ट्रेस को आड़े हाथों लिया है और जमकर क्लास लगाई है. उर्फी ने निशाने पर इस बार जो एक्ट्रेस आई हैं वो हैं टीवी और फिल्मों में काम कर चुकीं चाहत खन्ना (Chahatt Khanna).
चाहत खन्ना ने उर्फी के कपड़ों पर किया कमेंट...दरअसल, चाहत खन्ना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर उर्फी की एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो पीले रंग की ट्रांसपेरेंट ड्रेस में नज़र आ रही है. फोटो शेयर करते हुए चाहत ने ना सिर्फ उर्फी के कपड़ो का ये कहते हुए मज़ाक बनाया कि 'बाहर कौन ऐसे कपड़े पहनकर जाता है' , बल्कि एक्ट्रेस ने मीडिया पर भी ये कहते हुए निशाना साधा कि 'अगर कोई अपने कपड़े उतार देगा तो मीडिया उसे सेलेब्रिटी बना देगा?' इसके अलावा भी चाहत ने कुछ ऐसी बातें लिखी जो उर्फी को पसंद नहीं आईं. बस फिर क्या था उर्फी लगा दी एक्ट्रेस की क्लास.
Harnaaz Sandhu का खुलासा, वजन बढ़ने पर लोगों ने किया खूब परेशान, कई बार रो पड़ती थीं मिस यूनिवर्स